---Advertisement---

 
WWE

WWE के मौजूदा चैंपियन और सबसे बड़े हील की लव स्टोरी: बचपन में मुलाकात, प्यार और रचा ली शादी

WWE के फेमस स्टार ने पिछले कुछ सालों में अपने काम से सभी का दिल जीता है. ऑन-स्क्रीन उनके लव एंगल भी काफी फेमस रहे हैं. हालांकि, उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी भी जबरदस्त है.

WWE
WWE

WWE: WWE में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पिछले कुछ सालों में हील के रूप में जबरदस्त काम किया है. ऑन-स्क्रीन रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के साथ उनका रोमांटिक एंगल जबरदस्त रहा है. रेसलमेनिया 41 में मिस्टीरियो ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी. मेन रोस्टर में उन्होंने पहली बार सिंगल्स टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया था. डर्टी डॉम की पर्सनल लाइफ की काफी दिलचस्प है.

मिस्टीरियो ने मार्च, 2024 में मैरी जूलियट से शादी की थी. टीवी पर विलन का रोल निभाने वाले डॉमिनिक निजी जिंदगी में अपनी पत्नी को जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन इनका रिलेशन एक दशक से भी पुराना है. डॉमिनिक कहते हैं कि उनकी सफलता के पीछे जूलियट का बहुत बड़ा हाथ है.

---Advertisement---

डॉमिनिक मिस्टीरियो और मैरी जूलियट की मुलाकात कब हुई?

कुछ साल पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए कहा था, ”9 साल बाद भी मैं तुमसे पहले से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं. मुझे आज भी वह दिन याद है जब पहली बार तुम्हें स्पेनिश क्लास में देखा था”. डॉमिनिक और जूलियट जब 14 साल के थे तब उनकी मुलाकात हुई थी. हाईस्कूल स्पेनिश क्लास में जूलियट को पहली बार देखकर ही अपना दिल डॉमिनिक उन्हें दे बैठे थे.

डॉमिनिक और जूलियट ने कुछ समय बाद ही डेटिंग शुरू कर दी थी. सोचिए तब से दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. डॉमिनिक ने कुछ समय पहले लोगन पॉल के पॉडकास्ट में भी बताया था कि वह दोनों 14 साल की उम्र से साथ हैं. डॉमिनिक और जूलियट की स्टोरी काफी मजेदार है. दोनों एक साथ बड़े हुए और खूब नाम कमाया. जूलियट ने हमेशा डॉमिनिक के टीवी पर विलेन किरदार को सपोर्ट किया है. एक सच्चे साथी के रूप में वह हमेशा उनके साथ खड़ी रही हैं. यह बात खुद डॉमिनिक कह चुके हैं.

लिव मॉर्गन के साथ Kiss को लेकर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्या कहा?

समरस्लैम 2024 इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली को धोखा देकर लिव मॉर्गन से हाथ मिलाया था. लाखों लोगों के सामने डॉमिनिक और लिव ने एक-दूसरे को किस किया. इसके बाद लगातार यह जीत कई बार फैंस को देखने को मिली. कुछ समय पहले Insight को दिए गए इंटरव्यू में मिस्टीरियो ने मॉर्गन के साथ प्रेम कहानी को लेकर अपनी पत्नी की प्रतिक्रिया को व्यक्त किया.

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कहा, “मेरी पत्नी इस चीज से बिल्कुल सहज हैं. वह रियल में बहुत अच्छी हैं. हम 14 साल की उम्र से साथ में हैं. इस कारण से जब भी मैं उसे बताता हूं क्या होने वाला है तो वह कहती हैं सब बढ़िया है. ईमानदारी से कहूं तो वह मुझे कभी परेशान नहीं करती हैं.

ये भी पढ़ें- ‘पत्नी और बच्चे…’- WWE रिंग में John Cena के खिलाफ हार से RKO किंग का टूटा दिल, परिवार के सामने ‘शर्म’ से लटका चेहरा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.