‘टाइटल के लायक नहीं हैं’- WWE के सबसे बड़े हील ने CM Punk का भद्दा मजाक बनाकर किया दावा
WWE SummerSlam 2025 में गुंथर को हराकर सीएम पंक ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी. इस पर मौजूदा चैंपियन ने निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है.

CM Punk: सीएम पंक ने 2023 के अंत में WWE में वापसी की थी. इसके बाद से लगातार वह काम कर रहे हैं. सैथ रॉलिंस तब से उनके पीछे बड़े हुए हैं. रॉलिंस बहुत ज्यादा नफरत पंक से करते हैं. कई बार वह इस बात को कह भी चुके हैं. एक और शख्स हैं जो पंक को पसंद नहीं करते हैं, जिनका नाम मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और हील स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो है. मिस्टीरियो भी कई बार पंक के ऊपर निशाना साध चुके हैं. डॉमिनिक ने अब कहा कि है कि पंक WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व नहीं करते हैं. उनकी इस बात को सुनकर जरूर द बेस्ट इन द वर्ल्ड के फैंस को गुस्सा आ सकता है.
WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने दिया बयान?
WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 के मेन इवेंट में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड की थी. दोनों के बीच बढ़िया मैच हुआ. अंत में पंक ने गुंथर को हराकर लंबे समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की. हालांकि, वह ज्यादा देर तक चैंपियन नहीं रह पाए. सैथ रॉलिंस ने आकर उनके ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और टाइटल अपने नाम कर लिया.
हाल ही में The Classic को डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर मिस्टीरियो ने कहा कि वह SummerSlam 2025 में पंक के चैंपियन बनने पर खुश नहीं थे. डॉमिनिक के अनुसार,”मैं एक फैन की तरह नाइट-1 देख रहा था. मैंने देखा कि सीएम पंक ने टाइटल जीत लिया. मैं बहुत दुखी और निराश हो गया था. मैं इस वजह से निराश था क्योंकि पंक चैंपियनशिप के लायक नहीं हैं. मुझे नहीं लगता कि वह इसके हकदार हैं. हालांकि, अंत में जब सैथ रॉलिंस ने टाइटल जीता तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई थी”.
WWE Clash in Paris 2025 में सीएम पंक का होगा बड़ा मैच
Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. कंपनी ने बड़े मुकाबले बुक कर दिए हैं. सीएम पंक भी वहां पर एक्शन में दिखेंगे. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि सैथ रॉलिंस Clash in Paris 2025 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को एलए नाइट, सीएम पंक और जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे.
🚨 OFFICIAL FOR CLASH IN PARIS
— FADE (@FadeAwayMedia) August 12, 2025
ROLLINS V PUNK V JEY USO V LA KNIGHT FOR THE WORLD HEAVYWEIGHT CHAMPIONSHIP #WWERAW
pic.twitter.com/2CNckf1yvl
ये भी पढ़ें: AEW से WWE में आए 3 रेसलर्स जिन्हें अब Triple H ने बड़ा पुश देकर फैंस को खुश करना चाहिए