27 साल के WWE रेसलर के बिगड़े बोल, खुलेआम Roman Reigns के दुश्मन को दी ‘गाली’, मिल सकता है करारा जवाब
WWE में सीएम पंक को कई लोग पसंद नहीं करते हैं, जिसमें से एक डॉमिनिक मिस्टीरियो भी हैं. इस बार तो डॉमिनिक ने हद पार कर दी और पंक को लेकर बुरा बयान दे दिया.
CM Punk: साल 2023 के अंत में सीएम पंक ने WWE में वापसी की थी. 2014 में वह लड़ाई करके कंपनी से चले गए थे. पंक के WWE में दोबारा आने के बाद कई रेसलर्स नाराज भी दिखे. कुछ ने तो खुलेआम उन्हें लेकर टिप्पणी की. इसके सबसे बड़े उदाहरण सैथ रॉलिंस हैं. रॉलिंस कभी भी पंक को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते हैं. डॉमिनिक मिस्टीरियो ने कई बार पंक पर निशाना साधा है. हालांकि, द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने भी उन्हें कड़ा जवाब दिया है. पंक ने इस बार मिस्टीरियो को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ गलत शब्दों का प्रयोग किया. डर्टी डॉम ने भी पलटवार कर पंक को गाली दे दी है.
WWE के हील डॉमिनिक मिस्टीरियो ने क्या कहा?
आपको बता दें डॉमिनिक मिस्टीरियो के पिता का नाम रे मिस्टीरियो है, जो Raw ब्रांड का हिस्सा हैं. इन दोनों के बीच बिल्कुल नहीं बनती है. ऑन-स्क्रीन दोनों कई बार आपस में टकरा चुके हैं. डॉमिनिक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और दूसरे स्टार्स पर तंज कसते रहते हैं. सीएम पंक के साथ भी उनकी जुबानी जंग चल रही है. Treasure Hunting with Moses The Jeweler पर बात करते हुए डॉमिनिक ने पंक को लेकर कहा, “मुझे सीएम पंक बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. वह बूढ़े और थके हुए हैं. अगर मैं आगे कुछ और कहूंगा तो मुसीबत में पड़ जाऊंगा. पंक तुम भाड़ में जाओ.”
WWE में किसके साथ चल रही है सीएम पंक की दुश्मनी?
सीएम पंक की दुश्मनी इस समय रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से चल रही है. फरवरी में हुए रॉयल रंबल मैच में पंक ने रोमन और रॉलिंस को बाहर किया था. पिछले हफ्ते Raw में रोमन ने आकर रॉलिंस और पंक की बत्ती गुल कर दी. रेंस ने रॉलिंस को बुरी तरह पटका. पंक को पॉल हेमन का साथ मिल रहा था लेकिन रेंस ने उन्हें भी चित कर दिया. SmackDown में तीनों दिग्गजों का अब सामना होगा. वहां पर इनके बीच पंगा हो सकता है. रोमन कई महीनों बाद स्मैकडाउन में आएंगे. सैथ और पंक मिलकर उन्हें पीट सकते हैं. रोमन को सचेत रहना होगा. साथ ही साथ उन्हें एक खास रणनीति के तहत रिंग में आना होगा. WWE WrestleMania 41 में भी इनके बीच अब मैच होना मुमकिन लग रहा है.
ये भी पढ़ें:- WWE की मौजूदा 3 महिला रेसलर्स, जो कई पुरुष सुपरस्टार्स को उठा-उठाकर पटकने का रखती हैं दम