WWE: WWE में फिन बैलर का बहुत बड़ा नाम है. कई सालों से वह कंपनी के लिए वफादार होकर काम कर रहे हैं. बीच-बीच में उन्हें पुश भी दिया जाता है. NXT और मेन रोस्टर दोनों जगह उन्होंने सफलता हासिल की है. आपको बता दें वह WWE इतिहास के पहले यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके है. हालांकि, उनका रन बहुत ही खराब रहा था. इंजरी के कारण उन्हें बड़ा झटका लगा था.
फिन बैलर अभी तक निजी जीवन में भी सफल रहे हैं. बैलर की पत्नी का नाम वेरो रोड्रिग्ज़ है, जो मैक्सिकन स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस का बहुत प्यार मिलता है. अभी तक इनकी शादीशुदा जिंदगी शानदार रही है. खैर बैलर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक अच्छी खबर साझा की है, जिसकी वजह से उन्हें खूब बधाईयां भी मिल रही हैं.
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने दी बड़ी जानकारी
WWE के प्रिंस और वेरो रोड्रिग्ज़ बहुत पहले से रिलेशन में हैं. हालांकि, इन्होंने कभी इस चीज को उजागर नहीं किया. जून 2019 में एक इंटरव्यू में बैलर और वेरो ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया. इसके बाद बैलर ने वेरो को गजब के अंदाज में प्रपोज किया और अगस्त 2019 में दोनों ने शादी रचा ली. दोनों ने शादी भी काफी प्राइवेट तरीके से की थी.
अब बैलर और वेरो ने दोबारा शादी की है. दोनों अपने रिश्ते को और मजबूत करना चाहते हैं. फेमस कपल ने फिर से शादी की कसमें दोहराते हुए फैंस को खुश कर दिया. बैलर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली और इसके जरिए उन्होंने सभी को जानकारी दी. उन्होंने शानदार तस्वीरें अपलोड करते हुए लिखा, “वेरो रोड्रिग्ज़ से एक बार शादी करना पर्याप्त नहीं था”. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों के बीच कितना गहरा रिश्ता है.
WWE में अभी तक फिन बैलर का करियर कैसा रहा है?
WWE को फिन बैलर ने साल 2014 में ज्वाइन किया था. मौजूदा समय में वह Raw में जजमेंट डे ग्रुप में काम कर रहे हैं. बैलर ने WWE में आने से पहले NJPW में खूब नाम कमाया था. बैलर ने जल्द ही NXT चैंपियनशिप हासिल की और वह 292 दिन तक चैंपियन रहे थे. बैलर ने मेन रोस्टर में डेब्यू करने के तुरंत बाद ही समरस्लैम 2016 में टाइटल जीत लिया था.
बैलर दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और एक बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं. वह अभी तक पांच बार टैग टीम चैंपियनशिप भी हासिल कर चुके हैं. बैलर की फीजिक बहुत तगड़ी है और वह रिंग में तगड़ा एक्शन दिखाने में सक्षम रहते हैं. इस कारण से ही फैंस उन्हें पसंद करते हैं. आगे जाकर उनका वर्ल्ड चैंपियन बनना निश्चित है.
ये भी पढ़िए- 3 सुपरस्टार्स जो WWE मेन रोस्टर में खतरनाक मॉन्स्टर Braun Strowman की जगह की भरपाई कर सकते हैं