WWE: WWE में मौजूदा समय में ट्रिपल एच के एरा में बढ़िया काम हो रहा है. हर जगह से सफलता प्राप्त हो रही है. हालांकि, कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिनकी बुकिंग बहुत बुरी चल रही है. लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. WWE के प्रिंस और पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर के साथ भी कुछ अच्छा नहीं हो रहा है. उनके एक आंकड़े के बारे में जानकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं.
फिन बैलर Raw में टॉप सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं. रिंग में उनका प्रदर्शन इतना बेहतरीन रहता है कि कोई उंगली खड़ी नहीं कर सकता है. जजमेंट डे ग्रुप को सफलता दिलाने में उनका बहुत बड़ा रोल रहा है. बैलर वर्ल्ड चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं लेकिन ट्रिपल एच को ऐसा महसूस नहीं हो रहा है. आपको हम उनके एक चौंकाने वाले आंकड़े के बारे में बताएंगे.
WWE में फिन बैलर को नहीं मिल रही है सफलता
किसी भी टॉप स्टार को अगर एक साल से सिंगल्स मैच में जीत नहीं मिल रही है तो आप समझ सकते हैं कि उसका करियर में खतरे में है. फिन बैलर का हाल ही भी कुछ ऐसा ही है. आपको बता दें 3 जून, 2024 को उन्होंने LWO के स्टार ड्रैगन ली को सिंगल्स मैच में हराया था. इसके बाद से उन्होंने अभी तक किसी भी सिंगल्स मुकाबले में जीत दर्ज नहीं की है.
बैलर को मल्टी-मैन और टैग टीम मैच में जीत मिली हैं लेकिन सिंगल्स मैच में उनका खराब रिकॉर्ड रहा है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रिपल एच ने उनकी कितनी खराब बुकिंग की है. फैंस भी अब सवाल खड़े कर रहे हैं और सभी बैलर के सपोर्ट में हैं. बैलर के काम को देखकर पुश देना जरूर बनता है.
It has officially been ONE YEAR since Finn Balor won a singles match in WWE.
— TribaI Wrestling (@TribalMegastar) June 3, 2025
His last singles victory was when he beat Dragon Lee on RAW.
FINN BALOR DESERVES BETTER 😭 pic.twitter.com/kyyjA2zaUe
WWE Raw में फिन बैलर को मिली हार
7 जून को मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट होने वाला है. वहां पर मेंस लैडर मैच भी होगा. 26 मई को हुए Raw के एपिसोड में फिन बैलर, सैमी जेन और सैथ रॉलिंस के बीच क्वालिफाइंग मैच हुआ था. बैलर को सफलता नहीं मिली. उन्होंने जीत के मौके बनाए थे लेकिन अंत में रॉलिंस ने बाजी मारी. अब यह तय है कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में बैलर का जलवा देखने को नहीं मिलेगा.
The field is set for the Men's Money in the Bank Ladder Match. Solo Sikoa, Penta, LA Knight, Seth Rollins, Andrade, & El Grande Americano will all battle it out Saturday for the briefcase. #WWERaw pic.twitter.com/tu0oaLKfna
— PWUnlimited (@PWUnlimited) June 3, 2025
जजमेंट डे ग्रुप में भी बवाल चल रहा है. फिन बैलर ने बता दिया है कि रॉक्सन परेज ग्रुप का हिस्सा बनेंगी. हालांकि, उनके इस आइडिया से लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज सहमत नहीं हैं. डॉमिनिक मिस्टीरियो भी प्यार भरी नजरों से परेज को देख रहे हैं. ऐसा लगता है कि वह बहुत जल्द लिव को धोखा देने वाले हैं.
ये भी पढ़िए- WWE दिग्गज CM Punk के कंधे पर बने पेप्सी टैटू की असली वजह का खुलासा, सालों से चल रहे रहस्य से उठा पर्दा