---Advertisement---

WWE

WWE के डरावने रेसलर Jacob Fatu का नया अवतार, ट्रेंडी हेयर स्टाइल से ढाया कहर, देखकर चौंक जाएंगे आप

WWE SmackDown में अपने बेहतरीन एक्शन से जैकब फाटू सभी का दिल जीत रहे हैं. कंपनी द्वारा भी उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है. इस बार उन्होंने अपना नया हेयर स्टाइल फैंस को दिखाया है.

WWE (27)

Jacob Fatu: जून, 2024 में एक खतरनाक WWE रेसलर ने SmackDown में डेब्यू किया था, जिसने कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की हालत खराब कर दी थी. उनका नाम जैकब फाटू है. इसके बाद से फाटू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह टॉप रेसलर्स की लिस्ट में आते हैं. उन्हें सिंगल मैच में अभी तक कोई भी पिन नहीं कर पाया है. फाटू का लुक भी बहुत खतरनाक है. लंबे बाल, दाढ़ी और सोने की चमक वाले दांतों से वह एक खूंखार रेसलर के रूप में दिखते हैं. रिंग में अभी तक उन्हें कोई भी ज्यादा खास टक्कर नहीं दे पाया है. रोमन रेंस भी उनके सामने फेल हो गए. जैकब अपने कैरेक्टर में रहने के लिए काफी मेहनत करते हैं. हर हफ्ते हेयरस्टाइल में भी वह परिवर्तन करते हैं. इस बार सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके बालों की नई स्टाइल देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

WWE सुपरस्टार जैकब फाटू का नया अंदाज

WWE स्टार्स को फैंस को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई चीजों पर काम करना पड़ता है. सबसे पहले तो कैरेक्टर पर ही ध्यान दिया जाता है, जिसमें उनके लुक को पहले संवारा जाता है. जैकब फाटू लंबे बालों और दाढ़ी के साथ ही सही लगते हैं. इस वजह से ही उनका विलेन रूप भी बढ़िया लगता है. फाटू ने इस बार अपने कुछ बाल ऊपर को बांधे हैं और साइड से छोटे किए हैं. साथ ही एक घुमावदार कट भी लगाया है, जिससे उनके लुक पर चार चांद लग रहे हैं. फाटू ने खुद हेयरकट कराते वक्त तस्वीर पोस्ट की है. वैसे इस नए अंदाज में वह बहुत ज्यादा मस्त लग रहे हैं.

---Advertisement---

WWE WrestleMania 41 में जैकब फाटू का किसके साथ होगा मैच?

WrestleMania 41 में इस बार बड़े मैच होने वाले हैं. जैकब फाटू का मैच अभी तय नहीं हुआ है. WWE द्वारा उन्हें जिस अंदाज में ढाला गया है उस देखकर लगता है कि वह बड़े मैच में शामिल रहेंगे. सोलो सिकोआ के साथ भी उनकी बहस शुरू हो गई है. वह काफी नाराज सिकोआ से चल रहे हैं. SmackDown के शो में सिकोआ की वजह से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फाटू को हार मिली थी. लगता है कि जैकब की टक्कर सिकोआ से ही होगी. इन दोनों को आजतक WrestleMania में कभी भी मैच लड़ने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है. इस बार WWE द्वारा इन्हें मौका दिया जा सकता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 41 से Roman Reigns के साथी की छुट्टी? अचानक गायब होने की वजह का खुलासा, लग सकता है झटका

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद DC के खिलाड़ियों का वीडियो वायरल, धर्मशाला में इस अंदाज में किए मजे

IPL 2025: भारत पाक तनाव के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई खिलाड़ी नदी के किनारे नहाते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. आप भी देखिए वीडियो

View All Shorts