Jacob Fatu: जून, 2024 में एक खतरनाक WWE रेसलर ने SmackDown में डेब्यू किया था, जिसने कोडी रोड्स, रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस की हालत खराब कर दी थी. उनका नाम जैकब फाटू है. इसके बाद से फाटू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वह टॉप रेसलर्स की लिस्ट में आते हैं. उन्हें सिंगल मैच में अभी तक कोई भी पिन नहीं कर पाया है. फाटू का लुक भी बहुत खतरनाक है. लंबे बाल, दाढ़ी और सोने की चमक वाले दांतों से वह एक खूंखार रेसलर के रूप में दिखते हैं. रिंग में अभी तक उन्हें कोई भी ज्यादा खास टक्कर नहीं दे पाया है. रोमन रेंस भी उनके सामने फेल हो गए. जैकब अपने कैरेक्टर में रहने के लिए काफी मेहनत करते हैं. हर हफ्ते हेयरस्टाइल में भी वह परिवर्तन करते हैं. इस बार सोशल मीडिया पर उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके बालों की नई स्टाइल देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
WWE सुपरस्टार जैकब फाटू का नया अंदाज
WWE स्टार्स को फैंस को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कई चीजों पर काम करना पड़ता है. सबसे पहले तो कैरेक्टर पर ही ध्यान दिया जाता है, जिसमें उनके लुक को पहले संवारा जाता है. जैकब फाटू लंबे बालों और दाढ़ी के साथ ही सही लगते हैं. इस वजह से ही उनका विलेन रूप भी बढ़िया लगता है. फाटू ने इस बार अपने कुछ बाल ऊपर को बांधे हैं और साइड से छोटे किए हैं. साथ ही एक घुमावदार कट भी लगाया है, जिससे उनके लुक पर चार चांद लग रहे हैं. फाटू ने खुद हेयरकट कराते वक्त तस्वीर पोस्ट की है. वैसे इस नए अंदाज में वह बहुत ज्यादा मस्त लग रहे हैं.
Jacob Fatu shows off his fresh haircut 💈 pic.twitter.com/GtWRNv8mmV
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) March 21, 2025
WWE WrestleMania 41 में जैकब फाटू का किसके साथ होगा मैच?
WrestleMania 41 में इस बार बड़े मैच होने वाले हैं. जैकब फाटू का मैच अभी तय नहीं हुआ है. WWE द्वारा उन्हें जिस अंदाज में ढाला गया है उस देखकर लगता है कि वह बड़े मैच में शामिल रहेंगे. सोलो सिकोआ के साथ भी उनकी बहस शुरू हो गई है. वह काफी नाराज सिकोआ से चल रहे हैं. SmackDown के शो में सिकोआ की वजह से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फाटू को हार मिली थी. लगता है कि जैकब की टक्कर सिकोआ से ही होगी. इन दोनों को आजतक WrestleMania में कभी भी मैच लड़ने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ है. इस बार WWE द्वारा इन्हें मौका दिया जा सकता है.
ITALIAN FANS WITH ONE OF THE MOST CREATIVE CHANTS OF ALL TIME.
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) March 21, 2025
"OLE OLE OLE" "FATU FATU"
"OLE OLE OLE" "FATU FATU"
JACOB FATU IS SO DAMN OVER 🔥#SmackDown
pic.twitter.com/dsL6Q0pQnR
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 41 से Roman Reigns के साथी की छुट्टी? अचानक गायब होने की वजह का खुलासा, लग सकता है झटका