33 साल की महिला रेसलर का WWE फैंस पर फूटा गुस्सा, Roman Reigns से तुलना कर आलोचकों को दिया करारा जवाब
WWE ने हमेशा ही रोमन रेंस को तगड़ा पुश दिया. इस कारण से सोशल मीडिया पर हमेशा उन्हें गलत रिएक्शन मिले. अब एक फीमेल स्टार ने खुद पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया है.

Jade Cargill: WWE में कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें कंपनी ने शुरुआत से ही तगड़ा पुश दिया. मौजूदा समय में रोमन रेंस और शार्लेट फ्लेयर इसमें सबसे बड़ा नाम हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर हमेशा निगेटिव प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. कंपनी के ऊपर ओवर पुश की वजह से आए दिन आरोप लगते रहते हैं. अब लिस्ट में जेड कार्गिल का नाम भी शामिल हो गया है. उन्हें भी फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इस पर कार्गिल ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने रेंस के शुरुआती संघर्षों को याद कर करारा जवाब दिया है.
जेड कार्गिल ने क्या कहा?
आप सभी जानते हैं कि विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस को हमेशा तगड़ा पुश दिया. वह उन्हें अगला जॉन सीना बनाना चाहते थे. हालांकि, इसमें बिल्कुल भी सफलता नहीं मिल पाई. अगस्त, 2020 में रोमन ने हील टर्न लिया और इसके बाद वह छा गए. रेंस आज रेसलिंग की दुनिया में सबसे चर्चित व्यक्ति हैं. Royal Rumble 2024 में डेब्यू के बाद से कार्गिल को भी अभी तक WWE में अच्छा खासा पुश मिला है.
The Babyfaces पॉडकास्ट पर इस बार जेड कार्गिल ने बढ़ते विवाद पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा,”मैं इस बिजनेस में चार साल से हूं. कुछ बदलाव भी इस दौरान हुए हैं. मुझे लगता है कि दूसरी व्यक्ति जिसके पास कम समय था वह बियांका ब्लेयर थीं. मुझे लगता है कि वह गेम में 11 साल थीं. लोग चीजों को इतनी जल्दी और इतनी तेजी से चाहते हैं, मुझे ओवर पुश दे दिया गया है क्योंकि मैं एक स्टार बनने जा रही हूं. लोग इसे देखते हैं. लोग रोमन रेंस के बारे में कुछ ना कुछ कहते रहते थे. अब हर कोई रोमन को पसंद करता है. अब लोग रोमन को और ज्यादा देखना चाहते हैं”.
WWE SummerSlam 2025 में जेड कार्गिल को मिली हार
हाल ही में हुए SummerSlam 2025 में जेड कार्गिल को सफलता नहीं मिली. टिफनी स्ट्रेटन ने उनके खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की थी. कार्गिल ने क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतकर स्ट्रेटन के खिलाफ टाइटल शॉट अर्जित किया था. कार्गिल और टिफनी के बीच बढ़िया मैच हुआ. सभी को लगा था कि कार्गिल चैंपियन बन जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टिफनी ने अंत में टाइटल रिटेन किया.
ये भी पढ़ें:3 बड़े धोखे जो WWE में बहुत जल्द देखने को मिल सकते हैं, John Cena को भी लगेगा झटका!