WWE दिग्गज The Rock को अपनी आत्मा बेचने के लिए तैयार हुआ इंजर्ड स्टार! धमाकेदार कमेंट से फैंस को किया उत्साहित
कोडी रोड्स ने द रॉक को अपनी आत्मा सौंपने के लिए मना कर दिया था. अब एक फेमस स्टार ने संकेत दिए है कि वह इस काम को कर सकते हैं.

The Rock: केविन ओवेंस मौजूदा समय में WWE रिंग से बाहर चल रहे हैं. WrestleMania 41 से पहले उन्होंने अपनी गर्दन की सर्जरी को लेकर खुलासा किया था. ओवेंस की वापसी को लेकर अभी कोई खबर नहीं है. हाल ही में ओवेंस की फीजिक और घटते वजन को लेकर फैंस ने चिंता बताई. ओवेंस ने सभी का जवाब देते हुए कहा कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. इसके बाद ओवेंस ने द रॉक को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही, जो रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा का विषय बन गई है.
केविन ओवेंस ने फैंस को किया हैरान
Elimination Chamber 2025 में द रॉक ने कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी थी. रॉक ने कहा था कि रोड्स अगर अपनी आत्मा फाइनल बॉस को सौपेंगे तो फिर उनके सभी सपने पूरे हो सकते हैं. रोड्स ने इसके लिए मना कर दिया था. बाद में रॉक के इशारे पर कोडी के ऊपर जॉन सीना ने हील टर्न लिया था.
एक फैन ने सोशल मीडिया पर केविन ओवेंस से मजेदार सवाल पूछा. उन्होंने ओवेंस से कहा,”जब आप वापसी करेंगे और चैंपियन बनेंगे तो अपनी आत्मा द रॉक को बेच देंगे”. ओवेंस ने इस अवसर का भरपूर उपयोग किया. उन्होंने कुछ ऐसा ही करने के संकेत देते हुए लिखा,”मैं इसे एक पल में कर देता!”.
I would have done it in a heartbeat! https://t.co/XthwODVQMF
---Advertisement---— Kevin (@FightOwensFight) August 28, 2025
WWE WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं बने केविन ओवेंस
केविन ओवेंस ने पिछले साल बहुत अच्छा काम किया था. हील टर्न के बाद तो वह और ज्यादा खतरनाक हो गए थे. कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही. ऑर्टन के साथ उनकी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है. WrestleMania 41 में दोनों के बीच मैच हुआ था लेकिन ओवेंस की इंजरी ने मामला गड़बड़ कर दिया. SmackDown के एपिसोड में ओवेंस ने खुद आकर कहा कि वह गर्दन की इंजरी से जूझ रहे हैं और इस कारण से मेनिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी बात सुनकर ऑर्टन को भी गुस्सा आया था. ऑर्टन ने जनरल मैनेजर निक एल्डिस को आरकेओ लगा दिया था.
ये भी पढ़ें:-Stephanie McMahon के 8 थप्पड़ से फटा Roman Reigns के कान का पर्दा, WWE में 10 साल पुरानी घटना का हुआ खुलासा