---Advertisement---

 
WWE

WWE के पावर कपल का प्रेम चढ़ा परवान, Kiss करते हुए बटोरी सुर्खियां, जल्द मिल सकता है धोखा

डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. इस बार भी दोनों ने एक ऐसा काम किया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई.

WWE
WWE

WWE: पिछले साल WWE SummerSlam 2025 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिया रिप्ली को धोखा देकर लिव मॉर्गन का हाथ थामा था. मिस्टीरियो और लिव की जोड़ी को WWE टीवी पर तब से काफी प्यार मिल रहा है. दोनों ऑन-स्क्रीन कई बार एक-दूसरे को किस भी कर चुके हैं. दोनों साथ रहते हैं तो शानदार अंदाज में प्यार का माहौल बन जाता है.

डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. दोनों इस बार WWE से बाहर एक-दूसरे को किस करते हुए नज़र आए. इन्हें साथ देखकर फैंस खुश हो गए. मॉर्गन WWE की सबसे खूबसूरत रेसलर्स में से एक हैं.

---Advertisement---

डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन का निराला अंदाज

Netflix Tudum में कई WWE सुपरस्टार्स नजर आए. इन्होंने अपनी मौजूदगी से फैंस को खुश किया. लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी वहां पर मौजूद थे. दोनों लव इज ब्लाइंड किस कैम पर दिखे और तुरंत ही सुर्खियां बटोर लीं. लिव और डॉमिनिक ने जबरदस्त अंदाज में किस किया. दोनों के इस प्यार को देखकर प्रशंसकों ने उन्हें खूब चीयर किया.

लिव मॉर्गन को मिल सकता है धोखा

लिव मॉर्गन कुछ समय के लिए ब्रेक पर चली गई थीं. एक फिल्म की शूट के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने वापसी की. उनकी अनुपस्थिति में फिन बैलर ने रॉक्सन परेज को जजमेंट डे में शामिल किया. परेज और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच अब रोमांस दिख रहा है.

मिस्टीरियो को अपने जाल में फंसाने की पूरी कोशिश परेज कर रही हैं. डॉमिनिक भी उन्हें प्यार भरी नजरों से देख रहे हैं. मॉर्गन ने भी जब इन्हें देखा तो वह गुस्सा हो गई थीं. अब आगे जाकर मॉर्गन को डॉमिनिक द्वारा धोखा मिल सकता है. Raw में कायरी सेन के खिलाफ मॉर्गन को हार का सामना भी करना पड़ा था. परेज और राकेल रॉड्रिगेज के बीच रिंगसाइड में बहस हो गई थी. इस कारण से मॉर्गन को हार प्राप्त हुई.

ये भी पढ़िए- 3 बहुत बड़े सरप्राइज जो फैंस को WWE Money in the Bank 2025 में देखने को मिल सकते हैं

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.