WWE की खूबसूरत विमेन और मौजूदा चैंपियन के नाम में बदलाव, साथी ने दिया ट्रिब्यूट तो कमेंटेटर की फिसली जुबान, किया बड़ा खुलासा
WWE स्टार अपनी खास अदाओं के लिए जानी जाती हैं. अब उन्हें नए नाम से पुकारा जाएगा.
WWE: WWE की मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन काफी चर्चा में रहती हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने जबरदस्त काम किया है. WWE ने भी उन्हें बढ़िया पुश दिया है. हमेशा लाइमलाइट में ही वह रही हैं. डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ भी उनकी जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. मॉर्गन अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं.
लिव मॉर्गन कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर चल रही हैं. एक फिल्म के शूट के लिए उन्हें ब्रेक लेना पड़ा है. खास बात यह है कि अब उन्हें नया नाम मिल गया है. WWE Backlash 2025 में एक बड़े मुकाबले के दौरान उनके नाम का पता चला. अब आगे भी ऑफिशियल तौर पर उन्हें खास नाम से पुकारा जाएगा.
WWE स्टार लिव मॉर्गन को अब किस नाम से बुलाया जाएगा?
WWE Backlash 2025 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने पेंटा के खिलाफ अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच बहुत ही बढ़िया मैच देखने को मिला. अंत में जजमेंट डे के अन्य सदस्यों और एल ग्रांडे अमेरिकानो की वजह से डॉमिनिक ने टाइटल रिटेन किया. मैच के दौरान मिस्टीरियो ने लिव मॉर्गन को खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया.
डॉमिनिक ने पेंटा को ओविलियन मूव लगाया और इसे हमेशा लिव मॉर्गन प्रयोग करती हैं. इस दौरान कमेंटेटर वेड बैरेट ने कहा कि बेबीकेक्स लिव मॉर्गन को मिस्टीरियो ट्रिब्यूट दे रहे हैं. माइकल कोल ने उनसे इस बारे में पूछा. बैरेट ने बताया कि डॉमिनिक और लिव एक-दूसरे को बेबीकेक्स कहते हैं. वहां से पता चला कि अब लिव को बेबीकेक्स लिव मॉर्गन नाम से बुलाया जाएगा.
You seeing this, @YaOnlyLivvOnce?! 🤗#WWEBacklash pic.twitter.com/wdFvw5jVC0
— WWE (@WWE) May 11, 2025
WWE WrestleMania 41 के बाद लिव मॉर्गन बनीं चैंपियन
WrestleMania 41 में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज ने बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की थी. वहां पर मॉर्गन और राकेल को हार का सामना करना पड़ा था. बैकी ने वापसी कर लायरा के साथ चैंपियनशिप अपने नाम की. हालांकि, इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में सब पलट गया.
बैकी और लायरा को लिव और राकेल के खिलाफ अपना टाइटल गंवाना पड़ा था. गुस्से में आकर बैकी ने लायरा के ऊपर हील टर्न ले लिया. खैर अब देखना होगा कि मॉर्गन की टीवी पर कब वापसी होगी. उम्मीद है कि मनी इन द बैंक से पहले वह रिंग में एंट्री कर लेंगी.
ये भी पढ़ें:- WWE Backlash 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में होने वाले मैचों और सैगमेंट्स की पूरी जानकारी