---Advertisement---

 
WWE

WWE फैन को Liv Morgan की एडिट तस्वीर पोस्ट करना पड़ा महंगा, पूर्व चैंपियन ने जमकर लगाई क्लास

इंजरी की वजह से WWE स्टार लिव मॉर्गन एक्शन से बाहर चल रही हैं. सोशल मीडिया पर वह एक्टिव हैं. इस बार उन्होंने एक फैन को तगड़ा जवाब देकर चौंका दिया है.

WWE

Liv Morgan: 16 जून, 2025 को WWE Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन का मुकाबला कायरी सेन के साथ हुआ था. वहां पर मॉर्गन को तगड़ा झटका लगा. गलत लैंडिंग के कारण उनके शोल्डर में इंजरी आ गई. वह मुकाबले को आगे नहीं बढ़ा पाईं. बाद में पता चला कि वह कुछ महीनों के लिए एक्शन से बाहर हो गई हैं. खैर अब धीरे-धीरे चीजें सही हो गई हैं. लगता है कि उनकी जल्द वापसी होने वाली है. उन्हें लेकर अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं. खैर इस बार मॉर्गन ने एक फैन के सवाल का तगड़ा जवाब दिया है.

लिव मॉर्गन ने करारा जवाब देकर चौंकाया

लिव मॉर्गन इस समय चोट के रीहैब के लिए एक्शन से पूरी तरह से दूर हैं. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. आए दिन उनके कोई ना कोई कमेंट सामने आते रहते हैं. दरअसल एक्स/ट्विटर पर एक फैन ने मॉर्गन को सुझाव दिया लेकिन वह उन्हें ही महंगा पड़ गया. फैन ने कहा कि लिव को वापस आने पर एक नया हेयरस्टाइल अपनाना चाहिए. उन्होंने ब्लैक और पिंक हेयरस्टाइल में लिव का एटिक किया हुआ फोटो भी पोस्ट किया. फोटो में लिव बॉब कट में भी दिखाई दीं. फैन का यह आइडिया लिव को बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह भड़क गईं. लिव ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि फैन ने उन्हें बॉब कट दिया है.

---Advertisement---

लिव मॉर्गन की WWE रिंग में कब होगी वापसी?

WWE में लिव मॉर्गन ने अपना बड़ा नाम बना लिया है. पिछले कुछ साल तो उनके लिए बेहतरीन रहे हैं. वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ-साथ टैग टीम चैंपियनशिप भी उन्होंने हासिल की. अपनी खूबसूरत अदाओं और एक्शन से वह सभी के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मॉर्गन अब लगभग फिट हो चुकी हैं और वापसी के लिए तैयार हैं. Clash in Paris 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. वहां पर मॉर्गन की चौंकाने वाली वापसी हो चुकी हैं. ऐसा होता है तो फिर जजमेंट डे ग्रुप में बवाल होना पक्का है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: 33 साल की महिला रेसलर का WWE फैंस पर फूटा गुस्सा, Roman Reigns से तुलना कर आलोचकों को दिया करारा जवाब

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE