The Great Khali की दोस्त और WWE दिग्गज की ‘गंदी हरकत’, जड़ दिया फैन को थप्पड़, करियर पर लग सकता है ब्रेक
WWE स्टार ने इस बार एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने फैंस के साथ ऐसी हरकत कि जिसका अंदाजा शायद किसी को नहीं होगा. आप भी इसके बारे में जानकर हैरानी में पड़ सकते हैं.
WWE: WWE विमेंस डिवीजन में नटालिया का बहुत बड़ा नाम है. साल 2007 से वह कंपनी के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने अभी तक कई उपलब्धियां भी हासिल की हैं. WWE में 1500 से ज्यादा मुकाबले वह लड़ चुकी हैं. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका काम कितना शानदार रहा. नटालिया फैंस के बीच हमेशा अपनी अच्छी छवि के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो शायद किसी को पसंद नहीं आया होगा.
नटालिया का Crockett Cup 2025 में केंजी पैगी के साथ NWA विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. नटालिया को वहां पर हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद जो हुआ उसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. दिग्गज का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मैच हारने के बाद WWE स्टार नटालिया ने क्या किया?
WWE स्टार को अक्सर फैंस के साथ तीखी नोकझोंक के साथ गुजरना पड़ता है. इस वजह से कई बार बड़े विवाद भी खड़े हो जाते हैं. नटालिया का गुस्सा इस बार सातवें आसमान पर पहुंच गया. 9 सेकेंड के एक वीडियो में दिख रहा है कि नटालिया ने फैन के चेहरे पर जबरदस्त वार किया. ऐसा लगा कि मैच के दौरान फैन ने उन्हें लेकर कोई कमेंट किया था.
नटालिया के हमले से फैन चेयर पर गिर गया. दिग्गज ने दोबारा रेलिंग पर चढ़कर उसे मारने की कोशिश की लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया. झगड़े का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, इसके बाद नटालिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके हुए खुद को लो-की दिग्गज कहा. नटालिया के ऊपर इस हरकत के लिए कोई एक्शन भी लिया जा सकता है. ऐसा हुआ तो फिर उनका करियर खत्म होने में बिल्कुल देर नहीं लगेगी.
Natalya attacked a fan following her match in NWA tonight.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) May 18, 2025
(🎥: @MalcolmMuscle)
pic.twitter.com/rzy4OnKy02
WWE में अभी तक नटालिया का काम कैसा रहा है?
WWE रिंग में अब नटालिया का प्रयोग कम किया जाता है. उनके पास हासिल करने के लिए कुछ बचा भी नहीं है. वह अब नए स्टार को आगे बढ़ाने का काम करती हैं. नटालिया दो बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल कर चुकी हैं. एक बार डिवाज चैंपियन और एक बार SmackDown विमेंस टाइटल उन्होंने जीता. नटालिया एक बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी टमीना के साथ जीत चुकी हैं. नटालिया ने WWE में अपना अंतिम मैच पिछले महीने लड़ा था.
आपको बता दें भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली की बहुत अच्छी दोस्त नटालिया हैं. दोनों के बीच लंबे समय से एक खास रिश्ता रहा है. नटालिया ने कई बार इंटरव्यू में कहा कि वह खली की प्रिय मित्र हैं. WWE प्रोग्राम में भी दोनों साथ काम कर चुके हैं. नटालिया कई बार भारत आकर भी खली से मुलाकात कर चुकी हैं.
ये भी पढ़िए- WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी ने उड़ाया गर्दा, एथलेटिक्स में बड़ी उपलब्धि की हासिल, आप भी करेंगे तारीफ