‘मैं जिंदा हूं’- 27 साल के रेसलर ने WWE SmackDown में हुए खतरनाक मैच के बाद दिया हेल्थ अपडेट
WWE SmackDown के एपिसोड में फैंस को इस हफ्ते इल्जा ड्रेगनोव और नाथन फ्रेजर के बीच तगड़ा मैच देखने को मिला. फ्रेजर ने मुकाबले में तगड़ा प्रदर्शन किया. हालांकि, अंत मे उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान फ्रेजर की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी. अब उन्होंने अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है.
Nathan Frazer: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा. शो में 27 साल के इल्जा ड्रेगनोव का यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज जारी रहा. इस बार नाथन फ्रेजर ने उन्हें चुनौती दी. फ्रेजर ने इल्जा की हालत खराब की और उन्हें कड़ी टक्कर दी. मैच इतना खतरनाक था कि फ्रेजर को इंजरी का सामना भी करना पड़ा. उन्हें लेकर फैंस की चिंता बढ़ गई थी. हाालांकि, वह अब ठीक हैं. उन्हें खुद अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है.
नाथन फ्रेजर ने दिया अपडेट
इल्जा और फ्रेजर के बीच शो का सबसे बढ़िया मैच हुआ. फ्रेजर ने इल्जा को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. मुकाबले का अंत भी बढ़िया रहा. इल्जा ने फ्रेजर को एच बॉम्ब लगाकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन की. मैच के बाद दोनों रेसलर्स ने एक-दूसरे का सम्मान करते हुए हाथ मिलाया. फ्रेजर की हालत काफी खराब हो गई थी. अंत में वह सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे.
शो के बाद सोशल मीडिया पर फ्रेजर ने अपने फैंस को बताया कि वह ठीक हैं और अच्छा कर रहे हैं. उनकी इस बात से दर्शकों की चिंता दूर हुई होगी. फ्रेजर ने कहा,”बस इतना कहना चाहता हूं. मैं जिंदा हूं. सच कहूं तो मैंने पहले कभी इतना जिंदा महसूस नहीं किया.” आपको बता दें इल्जा और फ्रेजर के बीच पहले दो मुकाबले हो चुके हैं. दोनों में फ्रेजर को हार मिली है. इल्जा ने इस बार तीसरी बार उन्हें हार का स्वाद चखाया है.
Just wanna say… I’m alive.
In fact, I’ve never felt more alive. pic.twitter.com/rtBbvV7bW0---Advertisement---— Nathan Frazer (@WWEFrazer) November 1, 2025
ये भी पढ़ें:-‘मेरी 18 सर्जरी हो चुकी हैं’- WWE दिग्गज The Undertaker ने ऐतिहासिक करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा
इल्जा ड्रेगनोव ने कब जीती थी यूएस चैंपियनशिप?
इल्जा ड्रेगनोव पिछले साल एक लाइव इवेंट में इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गए थे. उन्होंने हाल ही में 17 अक्टूबर को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में वापसी की थी. इल्जा ने वहां पर सैमी ज़ेन के यूएस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब दिया था. इल्जा और सैमी के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में कंपनी ने इल्जा को तगड़ा पुश देते हुए उन्हें चैंपियन बना दिया.
ये भी पढ़ें:-3 बहुत बड़े सरप्राइज जो WWE Saturday Night’s Main Event में Triple H फैंस को दे सकते हैं