WWE: WWE Money in the Bank 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड जबरदस्त रहा था. शो में नई स्टोरीलाइन के साथ-साथ तगड़े मैच भी देखने को मिले. हॉल ऑफ फेमर और जॉन सीना की एक्स-गर्लफ्रेंड निका बैला ने भी वापसी की. फैंस ने उनका जोरदार अंदाज में स्वागत किया. हालांकि, शो उनके लिए बढ़िया नहीं रहा. लिव मॉर्गन ने उनका मजाक उड़ाते हुए अंत में धमाकेदार मूव लगाया.
लिव मॉर्गन ने निकी बैला के सिंगल होने पर तंज कसा था. पिछले साल निकी का आर्टेम चिगविंटसेव के साथ तलाक हो गया था. मॉर्गन ने काफी तीखे शब्दों का प्रयोग निकी को लेकर किया. खैर सैगमेंट के बाद एक WWE स्टार ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर निकी के साथ डेट में अपनी रुचि दखाई है.
WWE स्टार ने क्या कहा?
Raw में निकी बैला और लिव मॉर्गन के बीच शानदार सैगमेंट हुआ. सभी को लगा था कि मॉर्गन के ऊपर निकी भारी पड़ेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मॉर्गन ने निकी की दुखती रग पर हाथ रख दिया. मॉर्गन ने दिग्गज के पिछले साल हुए तलाक का जिक्र किया और उनके सिंगल होने का मजाक उड़ाया. इतना ही नहीं अंत में मॉर्गन ने बैला को ऑब्लिवियन मूव लगाकर धराशाई कर दिया.
WWE LFG सुपरस्टार बीजे रे ने सोशल मीडिया पर शीशे के सामने से अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने इसके जरिए संकेत दिए हैं कि वह निकी बैला को डेट पर ले जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा,”सुना है कि निकी बैला एक नए आदमी की तलाश में हैं”.
WWE Evolution 2025 में किसके साथ होगा निकी बैला का मैच?
WWE Evolution 2025 का आयोजन 13 जुलाई को होने वाला है. यह विमेंस प्रोफेशनल रेसलिंग प्रीमियम लाइव इवेंट है. 2018 में अंतिम बार यह इवेंट हुआ था. निकी बैला ने इसके लिए ही वापसी की है. 2018 में हुए Evolution को निकी ने ही हेडलाइन किया था. हालांकि, रोंडा राउजी के खिलाफ उन्हें Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
अब यह बात पक्की लग रही है कि Evolution 2025 में निकी बैला की भिड़ंत लिव मॉर्गन से होगी. WWE ने Raw में खास सैगमेंट के जरिए इसके बिल्डअप की शुरुआत कर दी है. मॉर्गन और निकी के बीच मुकाबला भी अच्छा होगा. आने वाले हफ्तों में दोनों की दुश्मनी रफ्तार पकड़ सकती है. मॉर्गन के पास इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी है.
Is … THIS part of the Liv Morgan Revenge Tour?! 🫢#WWERaw pic.twitter.com/MzXHnr6IIO
— WWE (@WWE) June 10, 2025
ये भी पढ़िए- WWE में जापान की खूबसूरत हसीना ने लगाई ‘सेंचुरी’, बतौर चैंपियन हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम