पूर्व WWE चैंपियन ने जीत के बाद ली नींद की झपकी, हजारों फैंस के सामने टूटी मेज पर ही सोए, देखें वीडियो
WWE लाइव इवेंट में रिया रिप्ली ने अपने दुश्मन को हार का स्वाद चखाया. इसके बाद उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज से फैंस को खुश कर दिया.

WWE सुपरस्टार्स मौजूदा समय में अमेरिका के बाहर भी दम दिखा रहे हैं। यूरोप दौरे पर Raw और SmackDown के मस्त लाइव एपिसोड हो रहे हैं. इसके अलावा जगह-जगह पर लाइव इवेंट्स भी आयोजित किए जा रहे हैं. हनोवर, जर्मनी का लाइव इवेंट बहुत जबरदस्त रहा. टॉप सुपरस्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल जीता. रिया रिप्ली और विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन के बीच भी टक्कर हुई. रिप्ली को फैंस ने बहुत प्यार दिया, जिसकी वह पूरी हकदार हैं. मॉर्गन ने हमेशा की तरह मजेदार एक्शन दिखाया. मुकाबले के बाद रिप्ली ने एक ऐसी चीज की जो काफी वायरल हो रही है.
रिया रिप्ली का निराला अंदाज
रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन के बीच स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. मैच में मॉर्गन की पार्टनर राकेल राड्रिगेज ने खूब दखल दिया। उन्होंने मॉर्गन को जीताने की पूरी कोशिश की। हालांकि, रिप्ली के आगे दोनों टिक नहीं पाए। अंत में रिया ने जीत दर्ज की. मैच के बाद रिप्ली ने रिंग के अंदर एक टूटी मेज पर जीत की झपकी लेने का फैसला किया. फैंस यह देखकर खुश हो गए। कुछ देर बाद क्राउड के हल्ले से वह उठ गईं. उनके इस अंदाज ने सभी को दीवाना बना दिया. आप उनका वीडियो नीचे सोशल मीडिया पोस्ट पर देख सकते हैं.
Rhea Ripley was sleeping peacefully on a table after a win
— Fightful Wrestling (@Fightful) March 16, 2025
pic.twitter.com/QlpwRLkpb1
ये भी पढ़ें: WWE Raw के आने वाले एपिसोड में 3 उलटफेर जो हो सकते हैं, John Cena को सिखाया जा सकता है सबक
WWE Elimination Chamber के बाद रिया रिप्ली ने गंवाया था टाइटल
Elimination Chamber के बाद हुआ Raw का शो रिया रिप्ली के लिए बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ. इयो स्काई के खिलाफ उन्होंने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगाई थी. मैच में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बियांका ब्लेयर की वजह से उन्हें हार मिली. पिछले हफ्ते Raw में स्काई ने ब्लेयर और रिप्ली दोनों को थप्पड़ लगाया. WrestleMania 41 में स्काइ अपने टाइटल को ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं. हालांकि, इसमें बदलाव भी किया जा सकता है. अंतिम समय में रिया को भी जोड़ा जा सकता है. कहानी को देखते हुए यह बात आसानी से कही जा सकती है.
SHE DID IT. IYO SKY DID IT. WE FUCKING WON pic.twitter.com/sDzuTj01tx
— Iann 🇵🇷 (@IyosMoonsault) March 4, 2025
ये भी पढ़ें: 6 नए चैंपियन जो मार्च, 2025 में अभी तक WWE फैंस को मिल चुके हैं, Triple H दे रहे हैं लगातार तोहफे