WWE के बाद हॉलीवुड में Roman Reigns ने लगाई ऊंची छलांग, बड़ी फिल्म में मिला लीड रोल
रोमन रेंस लंबे समय से इन-रिंग एक्शन में नजर नहीं आए हैं. हालांकि, उन्हें लेकर अब एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है. उन्हें बड़ रोल मिल चुका है.

WWE: रेसलिंग की दुनिया में रोमन रेंस अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. पिछले पांच साल उन्होंने जबरदस्त काम किया. अब उनका पार्ट टाइम शेड्यूल हो गया है. रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे. अपने रेसलिंग करियर में रेंस बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं. फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल किया जाएगा.
रोमन रेंस अब रिंग के बाहर भी अपना जलवा दिखा रहे हैं. एक बढ़िया खबर उन्हें लेकर सामने आई है. रेंस लाइव-एक्शन मूवी में काम करते हुए नजर आएंगे. उन्हें बड़ा रोल मिल चुका है. ऐसा लगता है कि अब रेंस हॉलीवुड में अपने करियर को संवारना चाहते हैं. वह द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता की राह पर चलने के लिए तैयार हैं.
रोमन रेंस को मिली कामयाबी
रोमन रेंस कई बार हॉलीवुड में काम करने की इच्छा प्रकट कर चुके हैं. कुछ लोगों का मानना है कि WWE करियर खत्म करने के बाद उनका धमाल फिल्मों में देखने को मिलेगा. रेंस को देखकर भी कुछ ऐसा ही लग रहा है कि वह हॉलीवुड की तरफ धीरे-धीरे रुख कर रहे हैं.
रेंस कुछ फिल्मों में पहले नजर आ चुके हैं. उनकी मूवी द पिकअप बहुत जल्दी रिलीज होने को तैयार है. रेंस को अब स्ट्रीट फाइटर फिल्म में भी रोल मिल गया है. उन्हें अकुमा के रूप में कास्ट किया गया है. रोमन भी इस खबर से काफी खुश होंगे. अच्छी बात यह है कि वह हॉलीवुड के कुछ बड़े नामों के साथ काम करते हुए दिखेंगे.
Roman Reigns has been cast as Akuma in the live-action ‘STREET FIGHTER’ movie.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) June 26, 2025
(via @THR) pic.twitter.com/uXbtqxBeua
WrestleMania 41 में रोमन रेंस को नहीं मिली सफलता
WrestleMania 41 बहुत ही शानदार रहा था. नाइट-1 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ. तीनों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. मैच का अंत भी गजब का रहा. पॉल हेमन ने पंक और रोमन को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिलाया. रेंस और पंक को मैच में हार का सामना करना पड़ा.
WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में भी रोमन रेंस ने एंट्री की. सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर उनकी हालत खराब की. इसके बाद से अभी तक टीवी पर रोमन नजर नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. इससे पहले शायद रेंस की वापसी हो जाएगी. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एक नए अंदाज और प्लान के साथ उनकी एंट्री हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 10 WWE स्टार्स के लिए इंजरी बनी काल, किसी का टूटा कंधा तो कोई कमर की चोट से पस्त, खतरे में फ्यूचर!