WWE ही नहीं सोशल मीडिया के भी किंग हैं Roman Reigns, फॉलोअर्स की हुई बरसात, हासिल की नई उपलब्धि
WWE में रोमन रेंस का करियर अभी तक काफी सफल रहा है. कई मुकाम वह हासिल कर चुके हैं. अब अपने तगड़े फैनबेस के जरिए उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ा माइलस्टोन प्राप्त किया है.
WWE: WWE के बड़े सुपरस्टार अब रोमन रेंस बन चुके हैं. अपने करियर में आए दिन वह बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं. रेंस ने अपने जबरदस्त काम से दुनिया भर के करोड़ों WWE फैंस को अपनी तरफ आकर्षित किया है. काफी बड़ी संख्या में उनके फैंस हैं और लगातार उनकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इसके तहत ही उन्होंने एक कारनामा और किया है, इस वजह से उन्हें बधाई देना तो बनता है.
साल 2020 में रोमन रेंस ने WWE में हील टर्न लिया था और इसके बाद उनका करियर बदल गया. पॉल हेमन उनके साथ आ गए. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. इस दौरान उन्होंने दिग्गजों को मात देकर अपनी बादशाहत कायम की. पिछले साल रेसलमेनिया 41 में कोडी रोड्स ने उनका टाइटल रन समाप्त किया था. खैर मौजूदा समय में रेंस WWE टीवी से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनके प्रशंसकों के पास जश्न मनाने का एक खास कारण है.
WWE स्टार रोमन रेंस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग
रोमन रेंस के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. पिछले कुछ सालों में तो उनका औरा एक अलग लेवल पर चला गया है. जब भी वह रिंग में आते हैं तो फैंस खुशी से पागल हो जाते हैं. समरस्लैम 2024 में उन्होंने धमाकेदार वापसी की थी और उनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे. इससे आप उनकी चमक और धमक का अंदाजा लगा सकते हैं.
खैर इस बार भी रेंस को लेकर गुड न्यूज सामने आई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. बड़ी बात है कि ऐसा करने वाले वह केवल 7वें WWE सुपरस्टार बन गए हैं. रेसलिंग की दुनिया में रेंस फ्यूचर में और भी बड़े कीर्तिमान स्थापित करेंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो उनके फॉलोअर्स में लगातार बढ़ोत्तरी होती रहेगी.
Roman Reigns has officially hit 10 million followers on Instagram pic.twitter.com/tH9DldEvL6
— WrestleSeek (@WrestleSeek) May 23, 2025
WWE रिंग में रोमन रेंस की कब होगी वापसी?
रेसलमेनिया 41 रोमन रेंस के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था. वहां पर हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दरअसल पॉल हेमन ने रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिला लिया था. रेंस को अपने मेनिया के 10वें मेन इवेंट मैच में हार का सामना करना पड़ा. हेमन और उनकी तगड़ी जोड़ी भी टूट गई.
रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में भी रेंस आए थे. वहां पर रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर उनकी हालत खराब की. तब से वह WWE टीवी पर नहीं दिखे हैं. अब सभी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 7 जून को मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन होगा. सभी उम्मीद कर रहे हैं कि इससे पहले रोमन वापसी कर लेंगे.
ये भी पढ़ें- WWE Saturday Night’s Main Event 2025 मैच कार्ड और तूफानी एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?