WWE में Roman Reigns का कौन है ऑल-टाइम फेवरेट विरोधी? ट्राइबल चीफ ने खुद किया खुलासा
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच कई मुकाबले हो चुके हैं. रेंस ने इस बार द बीस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. पिछले 13 सालों से वह मेन रोस्टर में काम कर रहे हैं. रेसलमेनिया के 10 मेन इवेंट वह कर चुके हैं. दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही है. पिछले पांच साल तो उनके लिए गजब के रहे हैं. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. रेंस ने इस बार अपने ऑल-टाइम फेवरेट प्रतिद्वंदी के नाम का खुलासा किया है. उन्होंने किसी और का नहीं WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर का नाम लिया है.
रोमन रेंस ने कही बड़ी बात
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. दोनों के बीच धमाकेदार मुकाबले हो चुके हैं. रोमन के पहले रेसलमेनिया मेन इवेंट प्रतिद्वंदी भी लैसनर ही हैं. लैसनर के साथ कई बार शानदार स्टोरीलाइन की वजह से ही आज रेंस बड़े नामों में से एक बन चुके हैं. ESPN को हाल ही में रोमन ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उनसे फेवरेट प्रतिद्वंदी को सवाल पूछा गया. रेंस ने कहा,”ब्रॉक लैसनर. उनके साथ रिंग में उतरते ही मेरा पूरा करियर बदल गया”. रेंस ने अपने इस कमेंट से बता दिया है कि उनके करियर में लैसनर का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
Roman Reigns names Brock Lesnar as his all time favorite opponent. pic.twitter.com/FZ6fg4siZY
— FADE (@FadeAwayMedia) August 8, 2025
WWE में ब्रॉक लैसनर ने की वापसी
WWE SummerSlam 2025 का शानदार समापन हो गया है. नाइट-2 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में कोडी ने सीना को हराकर टाइटल अपने नाम किया. हार के बाद सीना काफी निराश दिखे. सीना जब बैकस्टेज जाने के लिए तैयार हुए तो अचानक ब्रॉक लैसनर ने वापसी की. दो साल बाद WWE में वह दिखाई दिए. एक नए अंदाज में इस बार द बीस्ट दिखे. लैसनर ने रिंग में आकर सीना को जबरदस्त एफ-5 लगाया. कंपनी ने संकेत दे दिए हैं कि आगे जाकर दोनों के बीच तगड़ा मुकाबला होगा. ट्रिपल एच ने सभी को बताया कि सीना के अनुरोध पर ही लैसनर की वापसी कराई गई है.
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो WWE में Seth Rollins के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन को खत्म कर सकते हैं