---Advertisement---

WWE

Seth Rollins ने CM Punk के खिलाफ उगला जहर, WWE से बाहर फेंकने का किया ऐलान

WWE: सीएम पंक को लेकर एक बार फिर सैथ रॉलिंस ने कड़वा बयान दिया. वह उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं. जानिए उन्होंने क्या कहा.

WWE

WWE: सीएम पंक 2014 में WWE से चले गए थे. इसके बाद उन्होंने नवंबर, 2023 में वापसी की. फैंस का जबरदस्त समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ. WWE में उनके लौटने से एक शख्स बहुत गुस्से में था जिनका नाम सैथ रॉलिंस है. रॉलिंस ने अभी तक पंक का पीछा नहीं छोड़ा है. लगातार वह बेस्ट इन द वर्ल्ड की बेइज्जती कर रहे हैं.

पंक और रॉलिंस के बीच अभी तक 2 सिंगल्स मैच हुए है. दोनों ने एक-एक जीत दर्ज की है. रेसलमेनिया 41 में रॉलिंस, पंक और रोमन रेंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था. वहां पर पॉल हेमन की वजह से रॉलिंस को जीत मिली. रॉलिंस अब पॉल हेमन गाय बन चुके हैं. खैर इस बार एक इंटरव्यू में सैथ ने पंक को लेकर कड़वे शब्दों का प्रयोग किया है.

---Advertisement---

WWE स्टार सैथ रॉलिंस ने क्या बयान दिया?

हाल ही में “Up & Adams Show“ में सैथ रॉलिंस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर रॉलिंस से पंक को लेकर सवाल पूछा गया. सैथ ने कहा, “सीएम पंक हमारे काम के लिए अच्छे नहीं हैं. वह बहुत बुरे आदमी हैं. मैंने उन्हें रेसलमेनिया 41 में हराया. मैं उन्हें मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के आसपास कहीं भी नहीं चाहता”.

रॉलिंस ने आगे कहा, “मैंने सीएम पंक के साथ बहुत लंबे समय तक काम किया है. उन्हें मेरे विंड-स्पेस में भी नहीं होना चाहिए. मैं उन्हें WWE से बाहर करना चाहता हूं”. रॉलिंस बिल्कुल भी पंक को पसंद नहीं करते हैं. वह अभी तक कई तरह के आरोप पंक के ऊपर लगा चुके हैं.

---Advertisement---

WWE Raw में सीएम पंक की हुई हार

Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीएम पंक को सैथ रॉलिंस और उनके साथियों की वजह से बड़ा झटका लगा. मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, सीएम पंक और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच मेंस मनी इन द बैंक क्वालिफायर मैच हुआ. पंक जीत दर्ज करने वाले थे लेकिन ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने उनके ऊपर हमला कर दिया. अंत में अमेरिकानो को जीत मिल गई.

मैच के बाद रॉलिंस ने ब्रेकर और रीड के साथ मिलकर तबाही मचाई. उन्होंने पंक, सैमी जेन और जे उसो को स्टॉम्प लगाया. रीड ने उसो को दो सुनामी मूव लगाए. पंक को एक बार फिर रॉलिंस की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है. अब देखना होगा कि वह कैसे इसका बदला लेंगे.

ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank 2025 मैच कार्ड और ताबड़तोड़ एक्शन को भारत में कब और कहां लाइव देखें?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IND vs ENG Live Streaming
क्रिकेट

IND vs ENG: फ्री में कहां मिलेगा टेस्ट सीरीज का लुत्फ, इन दो चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण

IND vs ENG Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज का लाइव प्रसारण फ्री में कब और कहां देख पाएंगे. यहां जानें

View All Shorts