WWE SummerSlam 2025 के स्टेज की पहली खूबसूरत तस्वीर आई सामने, देखकर खुश हो जाएंगे आप
WWE SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. स्टेज की कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. इन्हें देखने के बाद फैंस जरूर खुश होंगे.

WWE: WWE SummerSlam 2025 बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. कंपनी ने इसे शानदार बनाने के लिए कमर कस ली है. 2 और 3 अगस्त को ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलेगा. इस प्रीमियम लाइव इवेंट में Raw और SmackDown ब्रांड के स्टार्स हिस्सा लेंगे. कंपनी अभी तक 12 मैचों का ऐलान कर चुकी है. WWE ने समर की सबसे बड़ी पार्टी के लिए विशाल स्टेज निर्माण के शुरुआती चरणों की एक विशेष झलक पेश कर दी है.
WWE SummerSlam 2025 का कैसा होगा स्टेज?
SummerSlam 2025 के स्टेज और एरीना की कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं. प्रोडक्शन के विशाल पैमानी, ऊंची लाइटिंग रिंग्स और स्टेज एलिमेंट्स पहले से ही लगाए जा रहे हैं. फोटो से एक चीज पता चल रही है कि यह इवेंट रेसलमेनिया 41 से भी बड़ा होने वाला है. हालांकि, शो शुरू होने से पहले पूरे स्टेज का खुलासा नहीं होगा. दो दिन के एक्शन और धमाकेदार मैच कार्ड के साथ SummerSlam 2025 WWE इतिहास के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक होने वाला है. शो में रोमन रेंस, सीएम पंक, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स जैसे दिग्गज हिस्सा लेंगे. इनके शानदार मुकाबले बुक कर दिए गए हैं.
They’re actually building a stage for SummerSlam… pic.twitter.com/2gPbKMhKRI
— Steve Flight⚡️ (@Steve1oftheMany) July 29, 2025
HOLD UP?? THEY’RE BUILDING AN ACTUAL STAGE FOR SUMMERSLAM? AHH 😭 #WWERaw pic.twitter.com/G41DD0idXt
---Advertisement---— dylan (@INDIPRESSIVE) July 29, 2025
WWE SummerSlam 2025 नाइट-1 में कौन-कौन से मैच होंगे?
- टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
- गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रोमन रेंस, जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
- कैरियन क्रॉस vs सैमी ज़ेन (सिंगल्स मैच)
WWE SummerSlam 2025 नाइट-2 में कौन-कौन से मैच होंगे?
- जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
- एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- वायट सिक्स vs DIY vs फ्रेक्जिओम vs एंड्राडे-फीनिक्स vs स्ट्रीट प्राफिट्स vs मोटर सिटी मशीन गन्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए TLC मैच)
Final card for SummerSlam 2025. Add one and remove one match of your choice. pic.twitter.com/AVHC5ZwhYh
— Cape (@cape_wrestles) July 26, 2025
ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले John Cena बन सकते हैं