WWE SummerSlam 2025 का अब तक का मैच कार्ड: Roman Reigns और John Cena तबाही मचाने के लिए तैयार
WWE ने SummerSlam 2025 को हिट करने के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. इस बार का इवेंट तगड़ा होने वाला है. आइए आपको अभी तक बुक किए गए मुकाबलों के बारे में बताते हैं.

WWE: WWE SummerSlam 2025 इस बार काफी तगड़ा होने वाला है. पहली बार इस शो का आयोजन 2 दिन का होगा. 38वें संस्करण को शानदार बनाने के लिए ट्रिपल एच और उनकी टीम ने कमर कस ली है. Raw और SmackDown में अभी तक तगड़ा बिल्डअप हुआ है. WWE ने समर की सबसे बड़ी पार्टी के लिए बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. फैंस भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. इवेंट में बड़े टाइटल भी डिफेंड किए जाएंगे. WWE को नए चैंपियन भी मिल सकते हैं. इसके अलावा कंपनी ने कुछ सरप्राइज जरूर रखे होंगे.
आपको बता दें SummerSlam 2025 में जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक, गुंथर, कोडी रोड्स, जेकब फाटू, ड्रू मैकइंटायर, सोलो सिकोआ और लोगन पॉल एक्शन में नज़र आएंगे. इनके मुकाबले बुक किए जा चुके हैं. विमेंस डिवीजन का भी शो में दम दिखेगा. रिया रिप्ली, बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस जैसी बड़ी स्टार्स जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. SummerSlam 2025 से पहले Raw का एक और SmackDown के दो एपिसोड बचे हुए हैं. वहां पर भी बवाल होना पक्का है. ऐसे में उम्मीद यह भी है कि WWE जल्द ही कुछ और मैचों का ऐलान करते हुए मैच कार्ड को मजबूत बनाएगी. यहां हम आपको SummerSlam 2025 के लिए अभी तक बुक किए गए मैचों के बारे में बताने वाले हैं.
"I'm gonna maul you, I'm gonna push you around, I'm gonna choke you out, I'm gonna drop you like a wet towel."
— Netflix Sports (@netflixsports) July 22, 2025
Gunther to CM Punk 😳#WWERaw #RawOnNetflix pic.twitter.com/r4YvRj5P0S
SummerSlam 2025 के लिए कौन-कौन से मैचों का ऐलान किया गया है?
- जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट मैच)
- रोमन रेंस, जे उसो vs ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड (टैग टीम मैच)
- बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- टिफनी स्ट्रेटन vs जेड कार्गिल (विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- रॉक्सन परेज, राकेल रॉड्रिगेज vs शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रैंडी ऑर्टन, जेली रोल vs ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल (टैग टीम मैच)
- गुंथर vs सीएम पंक (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- इयो स्काई vs रिया रिप्ली vs नेओमी (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- एजे स्टाइल्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- सोलो सिकोआ vs जेकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच)
The team of @WWERomanReigns & Jey @WWEUsos will battle @bronbreakkerwwe & @BRONSONISHERE at #SummerSlam! @HeymanHustle
📍 @MetLifeStadium
🎟️ https://t.co/iId7KdD7oZ pic.twitter.com/4c9cHhvVlN---Advertisement---— WWE (@WWE) July 23, 2025
ये भी पढ़ें: John Cena के बाद 3 सुपरस्टार्स जो WWE के अगले अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन सकते हैं