WWE SummerSlam में Roman Reigns द्वारा अब तक किए गए प्रदर्शन की पूरी जानकारी
WWE SummerSlam 2025 अब काफी नजदीक आ गया है. रोमन रेंस भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं. आइए आपको उनके इस इवेंट में किए गए प्रदर्शन के बारे में बताते हैं.

WWE: रोमन रेंस WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं. पिछले पांच साल उनके लिए जबरदस्त रहे हैं. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे थे. पूरी दुनिया में उनकी फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. रेंस हमेशा WWE के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में परफॉर्म करने के लिए जाने जाते हैं. WrestleMania के 10 मेन इवेंट वह कर चुके हैं. SummerSlam में भी रेंस का तगड़ा इतिहास रहा है. 2014 से वह इसमें प्रदर्शन कर रहे हैं. 2025 में वह जे उसो के साथ मिलकर ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का सामना करने वाले हैं. लंबे समय बाद वह इस शो में टैग टीम मैच लड़ने जा रहे हैं. उनके मुकाबले के ऊपर हमेशा दर्शकों की नज़रें रहती हैं. यहां हम आपको SummerSlam में रेंस द्वारा अब तक किए गए प्रदर्शन की पूरी जानकारी देंगे.
WWE SummerSlam में रोमन रेंस का दमदार प्रदर्शन
2014: SummerSlam 2014 में रोमन रेंस का सिंगल्स मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ हुआ था. दोनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में रोमन ने जबररदस्त जीत दर्ज की.
2015: SummerSlam 2015 में रोमन रेंस ने डीन एंब्रोज के साथ मिलकर वायट फैमिली के ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर का सामना किया था. रेंस और एंब्रोज को जीत मिली थी.
2016: SummerSlam 2016 में रोमन रेंस का सामना यूएस चैंपियनशिप के लिए रुसेव के साथ हुआ. रेंस की एंट्री के वक्त ही रुसेव ने उनके ऊपर हमला कर दिया था. रोमन ने उनकी भी हालत खराब कर दी थी. वह लड़ने की हालत में नहीं थे. इस कारण टाइटल मैच रद्द कर दिया गया. रुसेव को अंत में रेंस ने जबरदस्त स्पीयर भी दिया.
2017: SummerSlam 2017 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो और रोमन रेंस के बीच फैटल 4 वे मैच हुआ था. वहां पर रेंस को हार का सामना करना पड़ा.
2018: SummerSlam 2018 में रोमन रेंस का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था. मैच में रेंस ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम किया.
2021: SummerSlam 2021 में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड की थी. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. अंत में रेंस ने जीत दर्ज की.
2022: SummerSlam 2022 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट स्टैंडिंग मैच हुआ था. मुकाबले में काफी बवाल मचा. अंत में रेंस ने अपना टाइटल रिटेन किया.
2023: SummerSlam 2023 में रोमन रेंस ने जे उसो के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. मैच में जे को जिमी उसो ने धोखा दे दिया था. इस कारण रेंस टाइटल रिटेन करने में सक्षम रहे.
ये भी पढ़ें: 3 स्टार्स जिनकी WWE SummerSlam 2025 में हार से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच सकता है