---Advertisement---

WWE

WWE चैंपियन क्यों बने ‘ब्यूटी क्वीन’? किसने किया The Rock का ये हाल, देखें वीडियो

रिंग में विरोधियों को धूल चटाने वाले WWE सुपरस्टार द रॉक ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटियां जैजी और टिया उनका मेकअप कर रही हैं. बेटिंयों ने अपने सुपरस्टार पिता को ‘पिंक प्रिंसेस’ का मेकओवर देकर सबको चौंका दिया.

The Rock
The Rock

WWE Superstar The Rock Viral Makeover Video: ‘द रॉक’ के नाम से मशहूर WWE के दिग्गज सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन ने हाल ही में WWE Raw के Netflix डेब्यू शो में अपनी शानदार एंट्री से फैंस का दिल जीत था. रिंग में विरोधियों को धूल चटाने वाले द रॉक अब अपने नए अवतार को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बार वह रिंग में नहीं बल्कि ‘ब्यूटी सेशन’ में नजर आए.

द रॉक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी बेटियों के साथ ब्यूटी सेशन का मजा लेते नजर आ रहे हैं. जैज़ी और टिया ने अपने सुपरस्टार पिता को ‘पिंक प्रिंसेस’ का मेकओवर देकर सबको चौंका दिया. आप भी इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

---Advertisement---

द रॉक ने कराया मजेदार मेकओवर

हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन ने हाल ही में अपनी दो बेटियों जैस्मीन (उर्फ जैजी) और टियाना (उर्फ टिया) से एक मजेदार मेकओवर करवाया. ड्वेन ने रविवार (19 जनवरी) को इंस्टाग्राम पर इस पल को कैद करते हुए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में द रॉक बड़े आराम से अपनी बेटियों को मेकअप करने का पूरा मौका देते दिखाई दे रहे हैं.

बेटियां उनके गालों पर गुलाबी रंग, होंठों पर लिपस्टिक और भौंहों को नए अंदाज में रंगती नजर आती हैं. उन्होंने उनके गले में लिपस्टिक से माला बनाई, कानों में इयररिंग्स पहनाई और यहां तक कि सिर पर नेल पॉलिश और टैटू भी लगाया. मेकओवर पूरा होने के बाद दोनों बेटियां हंसते हुए बेहद खुश नजर आईं.

---Advertisement---

ड्वेन ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “ये सब शुरू हुआ मेरी दो तूफानी बेटियों जैज़ी और टिया के मासूम सवाल से, ‘डैडी, बस थोड़ा सा आईशैडो लगा दें?’ और मैंने कहा ठीक है, लेकिन जल्दी करो क्योंकि मुझे जिम जाना है.”

फैंस ने किए फनी कमेंट्स

द रॉक के इस प्यारे वीडियो पर फैंस ने खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं हैं. इतना ही नहीं, इस वीडियो प्रियंका चोपड़ा और पूजा हेगड़े सहित कई मशहूर हस्तियों का ध्यान अपनी ओर खींचा. प्रियंका ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “आप खूबसूरत हैं,” जबकि पूजा हेगड़े ने हंसी वाले इमोजी के साथ अपनी खुशी व्यक्त की और लिखा, “मुझे यह पसंद है.” एक यूजर ने लिखा, “हर पिता के लिए ये एक और बलिदान है.” तो वहीं कुछ ने इसे पिता-बेटी के रिश्ते का सबसे प्यारा पल बताया.

WrestleMania 40 में किया था धमाकेदार प्रदर्शन

पिछले साल WrestleMania 40 में द रॉक का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला था. नाईट 1 में उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स को हराया. नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान भी उनकी एंट्री ने सबको चौंका दिया. अक्टूबर 2024 में Bad Blood के अंत में अचानक आकर उन्होंने फैंस को फिर से सरप्राइज कर दिया. Raw के Netflix डेब्यू शो में उनके किरदार में बदलाव देखने को मिला, जहां उन्होंने अपने दुश्मन कोडी की तारीफ की.

Royal Rumble 2025 में होगी द रॉक की एंट्री?

1 फरवरी को होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच को लेकर कई दिग्गज सुपरस्टार्स की एंट्री पहले ही कंफर्म हो चुकी है. रोमन रेंस, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े नाम इस मुकाबले का हिस्सा होंगे. इस बीच खबरें आ रही हैं कि द रॉक भी इस इवेंट में आकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो रॉयल रंबल का रोमांच और भी बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें- Hulk Hogan: WWE के दिग्गज हल्क होगन के घर आई दोहरी खुशी, 2 नन्हें मेहमानो की हुई इंट्री

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy
क्रिकेट

IND vs ENG: प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने बोले- 'मैं मानिसक रूप से तैयार रहता हूं'

IND vs ENG: IND vs ENG: राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑप द मैच बने. पढ़ें पूरी खबर..

View All Shorts