WWE में John Cena का अंतिम विरोधी हो सकता है ये AEW स्टार, वीडियो के जरिए कंपनी ने खुद दिए संकेत
आगामी 13 दिसंबर को WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका आखिरी विरोधी कौन होगा. इसके लिए टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जा रहा है. अब कंपनी ने एक खास संकेत दिया है कि इस स्टार के साथ उनका मैच हो सकता है.
John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. अब उनके पास कुछ ही तारीखें बची हैं. अभी तक वह अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर चुके हैं. इसके अलावा मैच के दौरान कई पुराने साथियों को ट्रिब्यूट दे चुके हैं. सीना के मुख्य राइवल ऐज भी रहे हैं. वह अभी AEW में काम करते हैं. WWE में अब सीना और ऐज के बीच मैच की बातें भी चल रही हैं. इन अफवाहों को WWE द्वारा भी आगे बढ़ाया जा रहा है. WWE ने इस बार फैंस का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक बड़ी चाल चली है.
WWE ने उठाया बड़ा कदम
जॉन सीना अगले महीने 13 दिसंबर को अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनका वहां पर विरोधी कौन होगा इसके लिए टूर्नामेंट आयोजित किया गया है, जिसमें 16 नाम हिस्सा लेंगे. सीना ने यह भी कहा है कि इसमें प्रतिभागी WWE रोस्टर से बाहर के भी हो सकते हैं. इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि ऐज भी आ सकते हैं. उनका AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है. वह इस बुकिंग का हिस्सा बन सकते हैं.
WWE भी जॉन सीना और ऐज की राइवलरी दिखाने से पीछे नहीं हट रहा है. हाल ही में कंपनी ने दोनों के बीच दुश्मनी को प्रदर्शित करते हुए एक यूट्यूब वीडियो पोस्ट किया है. इसके बाद ऐज की वापसी की अटकलों का बाजार और ज्यादा गर्म हो गया है. वैसे सीना और ऐज के बीच अगले महीने 13 दिसंबर को मैच होता है तो फिर मजा आ जाएगा. वैसे तो चीजें काफी मुश्किल हैं लेकिन रेसलिंग की दुनिया में कोई भी संभावना बन सकती है.
WWE Survivor Series 2025 का हिस्सा बनेंगे जॉन सीना
WWE Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इस लेकर धीरे-धीरे उत्साहित हो रहे हैं. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. अपने करियर में अंतिम बार वह इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं. अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि सीना का मैच किसके साथ होगा. कई लोगों का कहना है कि उनकी टक्कर मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ होगा. इसके अलावा वह मेंस वॉरगेम्स मैच में भी शामिल हो सकते हैं.
JOHN CENA ON DOMINIK MYSTERIO
— FADE (@FadeAwayMedia) April 21, 2025
“HE WILL BE THE MOST FAMOUS MYSTERIO OF ALL TIME”
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐#PMSLive pic.twitter.com/CqqRh4MCCt
ये भी पढ़ें:-5 सुपरस्टार्स जो WWE Survivor Series 2025 में होने वाले WarGames मैच के लिए CM Punk की टीम में शामिल हो सकते हैं