---Advertisement---

 
WWE

WWE: कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म कर सकता है यह सुपरस्टार? बड़ी अपडेट सामने आई

एक पूर्व WWE राइटर के अनुसार, 27 वर्षीय सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर अगले साल कोडी रोड्स को हराकर उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप खत्म कर सकते हैं. उन्होंने ब्रेकर की मेहनत और रॉयल रंबल 2026 में उनकी संभावित जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

WWE

WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने Royal Rumble 2025 में हुए लैडर मैच में जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ उनकी स्टोरीलाइन केविन ओवेंस के खिलाफ समाप्त हो गई. अब एक पूर्व WWE राइटर ने यह अंदाजा लगाया है कि एक 27 वर्षीय मौजूदा सुपरस्टार , के चैंपियनशिप रन को खत्म कर सकता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस संभावना को लेकर चर्चा की.

फ्रेडी प्रिंस जूनियर ने Wrestling With Freddie पॉडकास्ट में कहा कि ब्रॉन ब्रेकर अगले साल कोडी रोड्स को हराकर उनका टाइटल रन खत्म कर सकते हैं. इस समय ब्रॉन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, जबकि कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं.

---Advertisement---

फ्रेडी ने क्या बताया?

एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए फ्रेडी ने बताया कि उनका यह अनुमान कैसे सच हो सकता है. बातचीत के दौरान उन्होंने ब्रेकर की मेहनत और लगन की जमकर सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि यह बदलाव Royal Rumble के जरिए हो सकता है.

---Advertisement---

ब्रॉन ब्रेकर बन सकते हैं नया चैंपियन

फ्रेडी ने अपने बयान में कहा, “ब्रॉन ब्रेकर शायद वही सुपरस्टार हो सकते हैं. अगर ब्रेकर अगले साल Royal Rumble जीतते हैं, तो वह कोडी रोड्स को हराकर नया चैंपियन बन सकते हैं. मैंने सुना है कि वह बैकस्टेज अपने प्रोमो और रिंग स्किल्स पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनका जज्बा काफी ऊंचा है, इसलिए मुझे यह संभावना नजर आ रही है.”

अगले प्रतिद्वंदी की तलाश में है ब्रॉन ब्रेकर

ब्रॉन ब्रेकर हाल ही में Raw में नजर आए थे, जहां उनका सामना एजे स्टाइल्स से हुआ था. इस समय वह अपने अगले प्रतिद्वंदी की तलाश में हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि Road to WrestleMania के दौरान उनका सफर कैसा रहेगा और इस बीच वह किन सुपरस्टार्स से भिड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार जिनके खिलाफ रेसलमेनिया में हो सकता है John Cena का मैच

पिछले हफ्ते दर्ज की थी जीत

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पिछले हफ्ते SmackDown में फैंस के सामने आए थे. उन्होंने जे उसो के साथ मिलकर जेकब फाटू और टामा टोंगा पर जीत दर्ज की थी. हालांकि, उनकी यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिक पाई, क्योंकि सोलो सिकोआ ने वापसी करते हुए कोडी रोड्स पर स्पाइक मूव हिट कर दिया था. इस हफ्ते कोडी रोड्स और सिकोआ के बीच स्टोरीलाइन और आगे बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें:- Elimination Chamber 2025: WWE का बड़ा ऐलान, आखिरी बार रिंग में उतरेगा ये दिग्गज

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.