WWE: मौजूदा विमेंस रोस्टर पर नज़र डाली जाए तो शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का नाम बहुत बड़ा है. फ्लेयर तो लंबे समय से काम कर रही है. उपलब्धियों के मामले में वह रिया रिप्ली से बहुत ज्यादा आगे हैं. फ्लेयर 14 बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं. वहीं रिप्ली ने यह कारनामा दो बार किया है. अनुभव के मामले में भी रिया से कई गुना आगे फ्लेयर हैं. रिप्ली Raw में खूब वाहवाही बटोर रही हैं. फ्लेयर 2023 के अंत में इंजरी के कारण बाहर हो गई थीं.
इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच में उन्होंने वापसी की. WWE में दोनों स्टार्स का फ्यूचर उज्जवल है. रिया और फ्लेयर ने अपनी मेहनत के बलबूते पर खूब पैसा भी कमाया है. हर बार इनके कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव कर पैसों की बारिश की जाती है. रिप्ली तो आगे जाकर कुछ बड़ी शर्तें भी रख सकती हैं.
शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली में से किसकी नेटवर्थ कितनी है?
WWE स्टार्स विज्ञापन औरशोके द्वारातगड़ीकमाईकरतेहैं. इन्हें कंपनी के द्वारा अच्छी फीस दी जाती है.मर्चेंडाइजसेल्सभी कमाई का एक बढ़िया साधन है. Celebrity Net Worth की रिपोर्ट के अनुसार रिया रिप्ली की नेटवर्थ 1 मिलियन डॉलर है. उन्हें WWEद्वारा सालाना 250,000 डॉलर सैलरी मिलती है. WWE में आने से पहले रिप्ली ने कुछ अन्य बड़ी कंपनियों में भी काम किया था, जहां से उन्होंने अच्छा पैसा कमाया.
शार्लेट फ्लेयर की नेटवर्थ की बात करेंगे तो वह रिया से आगे नहीं हैं. फ्लेयर की नेटवर्थ 1 मिलियन डॉलर है. फ्लेयर की सालाना सैलरी करीब 550,000 डॉलर है. वैसे दोनों की इनकम का सिलसिला भविष्य में बढ़ता रहेगा. दोनों की WWEसैलरी में भी इजाफा होगा.
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का मैच?
19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होगा और इसकी कंपनी में तैयारियां चल रही हैं. शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली भी फैंस का मनोरंजन के लिए तैयार हैं. टिफनी स्ट्रेटन और फ्लेयर के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा. शार्लेट ने इस साल विमेंस रॉयल रंबल मुकाबला जीता था. इसके बाद उन्होंने अपने दुश्मन के रूप मे टिफनी को चुना. इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड टाइटल को बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. रिप्ली ने बड़ी मुश्किल से मैच में जगह पाई है. रेसलमेनिया 41 में रिया और फ्लेयर की जीत की उम्मीद दर्शक आराम से लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WWE चैंपियन को बेडरूम में मिली मात, पिलो फाइट मैच में पत्नी ने चखाया मजा, अनोखा वीडियो आया सामने!