WWE: WWE WrestleMania 41 में इस बार धमाका होने वाला है. कंपनी ने एक से बढ़कर एक खतरनाक मैच बुक किए हैं. सबसे बड़ा मैच जॉन सीना का होगा. नाईट-2 में उनकी टक्कर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के साथ होगी. नाईट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम एक्शन में दिखेंगे. WWE का विमेंस रोस्टर भी काफी मजबूत है. अब उनके भी मैच अच्छे होते हैं. दर्शन सभी को लेकर काफी उत्साहित हैं. आप सभी जानते हैं कि कंपनी में मौजूदा वक्त में कई कपल काम कर रहे हैं. इनका रिश्ता काफी शानदार है और फैंस इन्हें बहुत पसंद करते हैं. यहां हम आपको WWE की तीन विमेंस रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनका WrestleMania 41 में धमाकेदार मैच है लेकिन उनके जीवनसाथी को मौका नहीं मिला।
WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा हैं बियांका ब्लेयर
बियांका ब्लेयर ने विमेंस चैंबर मैच में जीत दर्ज की थी. इस कारण से उन्हें रेसलमेनिया 41 में टाइटल मैच मिल पाया. इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को रिया रिप्ली और बियांका के खिलाफ दांव पर लगाएंगी. नाईट-2 में यह मैच होने वाला है. बियांका के पति का नाम मोटेंज फोर्ड है, जो अभी WWE टैग टीम चैंपियन हैं. रेसलमेनिया 41 का हिस्सा फोर्ड नहीं हैं. इससे पहले स्मैकडाउन में उन्हें और एंजेलो डॉकिंस को टाइटल डिफेंड करना है. साल 2018 में बियांका और फोर्ड की शादी हुई थी. दोनों के दो बच्चे भी हैं. बियांका और फोर्ड का काम पिछले कुछ सालों में जबरदस्त रहा है. WWE द्वारा दोनों को खूब आगे बढ़ाया गया है.
Confirmed matches for each night at #WrestleMania 41:
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 9, 2025
Saturday:
• GUNTHER v Jey Uso
• Tiffany Stratton v Charlotte Flair
• Seth Rollins v Roman Reigns v CM Punk
Sunday:
• IYO SKY v Bianca Belair v Rhea Ripley
• Cody Rhodes v John Cena pic.twitter.com/rISL9yXYkv
WWE WrestleMania 41 में नेओमी का है बड़ा मैच
WrestleMania 41 में नेओमी का मैच जेड कार्गिल से तय किया गया है. एलिमिनेशन चैंबर 2025 में कार्गिल ने वापसी कर नेओमी के ऊपर हमला किया था. नेओमी हील के रूप में बढ़िया काम कर रही हैं. SmackDown में कई बार दोनों एक-दूसरे के ऊपर बरस चुके हैं. नेओमी के पति का नाम जिमी उसो है, जो WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं है. Raw के शो में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गंथर ने उन्हें पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. उनके भाई जे उसो ने बताया कि वह हॉस्पिटल में हैं और उन्हें गंभीर इंजरी आई है. नेओमी और जिमी की शादी 2014 में हुई थी. कई सालों से दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इनकी हर जगह तारीफ की जाती है.
Jimmy Uso and Naomi congratulating Jey Uso on his Royal Rumble win.
— EliteRockerz 𝕏 (@EliteClubS0B) February 7, 2025
Naomi: “My favorite Uso” ♥️
This is so wholesome… pic.twitter.com/lvVDRic7np
टिफनी स्ट्रेटन अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी
रेसलमेनिया 41 में टिफनी स्ट्रेटन विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी. टिफनी ने इस साल की शुरुआत में टाइटल हासिल किया था. फ्लेयर ने 2025 का विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता और इसके बाद उन्होंने टिफनी को चुनौती दी. टिफनी मौजूदा समय में लुडविग काइजर के साथ रिलेशन में हैं. कुछ सालों से दोनों का अच्छा रिश्ता चल रहा है. पहले इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी लेकिन बाद में दोनों ने खुलासा कर दिया. काइजर भी रेसलमेनिया 41 का हिस्सा नहीं हैं. अच्छे काम के बावजूद उन्हें WWE द्वारा मौका नहीं दिया गया है. टिफनी बढ़िया कार्य कर रही हैं तो देखना होगा वह टाइटल को अपने पास रख पाएंगी या नहीं.
Ludwig Kaiser on how he and Tiffany Stratton met
— Vick (@Vick_8122) February 18, 2025
“We played rock, paper, scissors over that and I lost on purpose so I can ask her out for a date.”
(Chris Van Vliet)pic.twitter.com/qysLGPvPI4
ये भी पढ़िए- Becky Lynch ने WWE को कहा ‘अलविदा’, WrestleMania 41 से पहले फैंस को दी बुरी खबर