WWE वर्ल्ड चैंपियन ने दुश्मन का बनाया भद्दा मजाक, चलते मैच में नकल करके किया बेइज्जत, घर पर थमाई हार
WWE वर्ल्ड चैंपियन गुंथर सबसे बड़े विलेन में से एक हैं। रिंग जनरल ने अब अपने दुश्मन का चलते मैच में मजाक उड़ाया और उनके डांस की नकल की। इसके अलावा उन्होंने मेक्सिको में जाकर वहां के स्टार को भी हराया।

Gunther Mocks Penta: WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग में सुपरस्टार्स को सम्मान चाहिए होता है. अगर कोई इज्जत नहीं करता है, तो उनके आपस के रिश्ते में दरार आ जाती है. हालांकि, WWE के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ऐसे कुछ व्यक्तियों में से एक हैं, जो कभी भी किसी को बेइज्जत करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. उन्होंने अब मेक्सिको में जाकर वहां के ही सुपरस्टार को हार थमा दी.
वर्ल्ड चैंपियन ने बनाया दुश्मन का भद्दा मजाक
मेक्सिको में हुए WWE Live SuperShow में गुंथर का सामना मेन इवेंट में पेंटा से देखने को मिला. यह मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था. इस मुकाबले में गुंथर ने डॉमिनेट किया और पेंटा की ओर से कुछ बेहतरीन मूव्स देखने को मिले. मैच के दौरान एक मौका आया, जब रिंग जनरल ने पेंटा की हालत खराब करने के बाद उनकी नकल करते हुए भद्दा मजाक उड़ाया. उन्होंने पेंटा के चलने के अंदाज को कॉपी किया और फिर उनपर हमला कर दिया. उन्होंने यह फ्रेंडली अंदाज में नहीं किया था, बल्कि पेंटा के अंदाज का मजाक उड़ाने के लिए किया था.
Gunther doing the Penta walk 😭 pic.twitter.com/1UwHcmTx2t
— Wrestle Movement (@wrestlemovement) July 28, 2025
गुंथर ने पेंटा को घर पर थमाई हार
पेंटा ने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच में शानदार प्रदर्शन किया. वो अपने घर मेक्सिको में लड़ रहे थे और फैंस का पूरा सपोर्ट उनके पास था. इसके बावजूद पूर्व AEW सुपरस्टार को हार मिली. गुंथर ने रोलअप की मदद से विरोधी को पिन किया और जीत दर्ज कर ली. इसी के साथ गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए. पेंटा को हार से शायद उतना नुकसान नहीं होगा, क्योंकि अभी उन्हें WWE में आए एक साल भी नहीं हुआ है और वो वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर रहे हैं.
SummerSlam में गुंथर की बढ़ेंगी मुश्किलें
गुंथर का SummerSlam 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट में सीएम पंक से मैच होने वाला है. पंक ने गौंटलेट मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ मैच हासिल किया है. वो WWE में वापसी के बाद से वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश में हैं लेकिन वो सफल नहीं हो पा रहे थे. अब दोनों के बीच साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल मैच देखने लायक होगा. यह गुंथर के टाइटल रन का सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा.
ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में Roman Reigns द्वारा अब तक किए गए प्रदर्शन की पूरी जानकारी