---Advertisement---

 
WWE

WWE WrestleMania 41 में Roman Reigns-John Cena की किनसे होगी टक्कर? शो में होने वाले संभावित मैचों की जानकारी

WWE WrestleMania 41 में तगड़े मैच होने वाले हैं. कंपनी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। कुछ टाइटल मैच तय कर दिए गए हैं। जानिए अन्य संभावित मैचों के बारे में अपडेट.

WWE

WWE में WrestleMania 41 की जद्दोजहद शुरू हो गई है. 19 और 20 अप्रैल को इसका आयोजन होने वाला है. पैराडाइज, नेवादा से ये शो लाइव आएगा. कंपनी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ बड़े मुकाबलों का ऐलान कर दिया गया है. बहुत जल्द अन्य बड़े मैचों की घोषणा भी की जाएगी. जॉन सीना के हील टर्न के बाद अब और ज्यादा रोमांच पैदा हो गया है. उनका और कोडी रोड्स का मैच बुक कर दिया गया है. ट्रिपल एच एक बार फिर यूनिवर्स को सरप्राइज देने के लिए पूरी तरीके से तैयार दिख रहे हैं. उनके काम से सभी खुश हैं.

WWE WrestleMania 41 के लिए चार मैचों का हो चुका है ऐलान

WWE अभी तक अपने सबसे बड़े शो के लिए चार मैच बुक कर चुकी है. गंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे. शार्लेट फ्लेयर और टिफनी स्ट्रेटन के बीच भी WWE विमेंस टाइटल के लिए टक्कर होगी. वहीं बियांका ब्लेयर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए इयो स्काइ से टकराएंगी. इयो ने हाल ही में रिया रिप्ली को हराकर टाइटल अपने नाम किया था.

WrestleMania 41 में और कौन-कौन से बड़े मुकाबले जोड़े जा सकते हैं?

  1. रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हो सकता है.
  2. एजे स्टाइल्स की टक्कर लोगन पॉल से हो सकती है.
  3. डेमियन प्रीस्ट भी ड्रू मैकइंटायर से टकरा सकते हैं.
  4. ब्रॉन ब्रेकर अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं.
  5. शिंस्के नाकामुरा का लैडर मैच में अपना टाइटल दांव पर लगाना तय लग रहा है.
  6. नेओमी और जेड कार्गिल के बीच सिंगल्स मैच हो सकता है.
  7. केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन की टक्कर लगभग पक्की है.

ये भी पढ़ें:- मुझे लगता है कि’, ODI से संन्यास लेने के बाद क्या करने वाले हैं स्टीव स्मिथ? खुद किया खुलासा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.