WWE WrestleMania 41 नाईट-1 और नाईट-2 की शुरुआत में होने वाले मैच का ऐलान, क्या दिग्गज की होगी बादशाहत खत्म?
WWE WrestleMania 41 के लाइव एक्शन के लिए कुछ ही घंटे शेष हैं. जानिए दो दिन के इस इवेंट की शुरुआत किस मैच से होगी.
WrestleMania: WWE WrestleMania 41 को लेकर पूरी दुनिया में उत्साह दिख रहा है. WWE का यह सबसे बड़ा इवेंट होता है. दो दिन के इस शो में कुल 14 मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे. नाईट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच टक्कर होगी. वहीं नाईट-2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाएंगे.
दोनों दिन काफी तगड़े मुकाबले होने वाले हैं. विमेंस डिवीजन भी अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. खैर सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि नाईट-1 और नाईट-2 की शुरुआत किस मैच से होगी. इसका खुलासा अब WWE द्वारा कर दिया गया है.
WWE WrestleMania 41 नाईट-1 की शुरुआत किस मैच से होगी?
नाईट-1 में तगड़े चैंपियनशिप मैच होने वाले हैं. शो की शुरुआत गंथर और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से होगी. अब सोचिए आपको कितना मजा आने वाला है. इन दोनों की दुश्मनी काफी जबरदस्त अभी तक रही है. उसो ने इस साल का मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर रेसलमेनिया में टाइटल मैच हासिल किया. उन्होंने गुंथर को उसके बाद चुनौती पेश की.
जे के पास इतिहास रचने का मौका है. वह अपने करियर में कभी भी वर्ल्ड खिताब नहीं जीत पाए हैं. कुछ साल से ही उनका सिंगल रन चल रहा है. इससे पहले वह टैग टीम डिवीजन में काम करते थे. जे के पीछे फैंस खड़े हैं जो हमेशा उन्हें सपोर्ट करते हैं. WWEके सबसे बड़े मंच पर जे टाइटल जीत जाते हैं तो उनका करियर आगे खास अंदाज में निखर सकता है. वैसे इस बार लग रहा है कि गंथर की बादशाहत खत्म हो जाएगी. उन्होंने पिछले साल समरस्लैम में टाइटल जीता था.
GUNTHER v Jey Uso is officially kicking-off Night 1 of #WrestleMania 41 this Saturday. pic.twitter.com/3SWBAoNuI3
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 18, 2025
WWE WrestleMania 41 नाईट-2 की शुरुआत किस मैच से होगी?
नाईट-2 की शुरुआत में रिया रिप्ली, इयो स्काइ और बियांका ब्लेयर के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जंग होगी. इस मैच में काफी मजा आने वाला है. साथ ही साथ मैच का अंत भी गजब के अंदाज में होने की उम्मीद है. पिछले महीने स्काइ ने रिप्ली को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. बियांका ने विमेंस चैंबर मैच जीतकर रेसलमेनिया में टाइटल मैच प्राप्त किया.
रिया रिप्ली ने रेसमलेनिया 41 में टाइटल मैच पाने के लिए काफी जोर लगाया है. जनरल मैनेजर एडम पीयर्स को उन्होंने मैच में शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया था. रिप्ली लगातार छठवीं बार रेसलमेनिया का हिस्सा बन रही हैं. उनके जीतने के चांस ज्यादा लग रहे हैं. हालांकि, स्काइ दोनों स्टार्स को हराकर टाइटल रिटेन कर सकती हैं. ऐसा हुआ तो यह सबसे बड़ा उलटफेर हो जाएगा.
Rhea Ripley v IYO SKY v Bianca Belair is officially kicking-off Night 2 of #WrestleMania 41 this Sunday. pic.twitter.com/xzPlo3gpUt
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 18, 2025
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 6 मैचों में सिर्फ 82 रन, जिससे कांपते थे बॉलर, उस दिग्गज का बल्ला खामोश, टीम के लिए बना ‘सिरदर्द’