259 दिन बाद WWE WrestleMania 41 में फेमस स्टार की बादशाहत खत्म, Jey Uso ने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचा इतिहास
WWE WrestleMania 41 में जे उसो और गंथर के बीच जबरदस्त वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिला. जानिए मुकाबले की पूरी कहानी.
WrestleMania: WWE WrestleMania 41 नाइट-1 की शुरुआत बहुत ही गजब के अंदाज में हुई. गंथर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मेन इवेंट जे उसो के खिलाफ दांव पर लगाई. फैंस का पूरा समर्थन मैच के दौरान जे के साथ रहा. इसका फायदा भी उन्हें मिला और उन्होंने टाइटल अपने नाम किया. जे ने अपने 15 साल के करियर में पहली बार वर्ल्ड खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने रेसलमेनिया के बड़े मंच पर यह कारनामा किया.
गंथर ने पिछले साल समरस्लैम में चैंपियनशिप हासिल की थी. 259 दिन तक वह चैंपियन रहे और अब जे ने उनकी बादशाहत खत्म कर दी है. आपको बता दें जे ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीतने के बाद गंथर को रेसलमेनिया के लिए चुनौती दी थी. WWE ने इस बार उसो को उनकी मेहनत का फल दिया है.
#AndNew World Heavy-YEET Champion … #JeyUso!#WrestleMania pic.twitter.com/8VadMolPpw
— WWE (@WWE) April 19, 2025
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में क्या हुआ?
उम्मीद के मुताबिक जे उसो और गंथर के बीच शानदार मैच हुआ. शुरुआत में गंथर का दबदबा देखने को मिला. उन्होंने अपनी ताकत और खतरनाक चॉप से उसो की हालत खराब की. उन्होंने उसो को पावरबॉम्ब और बिग बूट से भी धराशाई किया. द रिंग जनरल ने चीटिंग करते हुए उसो पर टाइटल से भी हमला किया. इसके बाद उन्होंने जे को स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाया. तब लगा कि उसो हार जाएंगे लेकिन उन्होंने बड़ी मुश्किल से खुद को बचाया.
मैच के अंतिम पलों में जे उसो ने अपनी ऊर्जा दिखाई. उन्होंने गंथर के हर मूव का जवाब दिया. जे ने दो सुपरकिक, एक स्पीयर और तीन उसो स्पलैश द रिंग जनरल को लगाकर उनकी हालत खस्ता कर दी. अंत में जे ने गंथर को स्लीपर होल्ड लॉक लगाया. वहां से फिर गंथर उबर नहीं पाए और उन्होंने टैपआउट कर लिया. इस तरह जे ने चैंपियनशिप अपने नाम कर ली.
The SPLASH TRICK!#WrestleMania pic.twitter.com/TNYx57Qac0
— WWE (@WWE) April 19, 2025
जिमी उसो ने भी रिंग में मनाया जश्न
जे उसो और गंथर की स्टोरी में जिमी उसो भी शामिल थे. कुछ हफ्ते पहले Raw में गंथर ने जिमी को हराकर उनकी हालत खराब कर दी थी. गंथर ने उन्हें खून से लथपथ कर दिया था. इस दौरान जे उसो रस्सी में हथकड़ी से बंधे हुए थे. बाद में जे ने कहा कि जिमी हॉस्पिटल में हैं.
जे ने वादा किया था कि वह रेसलमेनिया 41 में गंथर को हराकर उनका बदला लेंगे. जे उसो के चैंपियन बनने के बाद जिमी उसो भी रिंग में आए. दोनों जुड़वा भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाया. यह देखकर दर्शक काफी खुश हो गए. जिमी ने जे के साथ मिलकर खूब जश्न रिंग में मनाया. इतना ही नहीं दोनों फैंस के बीच से डांस करते हुए बैकस्टेज गए. खैर जे के लिए यह पल बहुत ही शानदार रहा है और वह इसे कभी भूल नहीं पाएंगे.
JEY USO DID IT!
— WWE (@WWE) April 19, 2025
YEET! YEET! YEET!#WrestleMania pic.twitter.com/KGJD5pejyd
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown Results, 18 April, 2025: John Cena का हाल हुआ बेहाल, Jacob Fatu ने मचाई तबाही, चैंपियन की करारी हार