WrestleMania 41: WWE WrestleMania 41 का धीरे-धीरे रोमांच बढ़ रहा है. आए दिन इस शो को लेकर कोई ना कोई घटना घट रही है. WWE भी साल के अपने सबसे बड़े इवेंट को सफल बनाने के प्लान बनाने में जुटा हुआ है. जॉन सीना और कोडी रोड्स की लड़ाई पर सभी की नजरें टिकी हैं. सीना ने तो फैंस से भी अपना नाता खत्म कर दिया है. कोडी बार-बार उन्हें हराने की कसम खा रहे हैं. उधर रोमन रेंस भी सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ उलझे हुए हैं.
रॉयल रंबल मैच के बाद से तीनों की एक-दूसरे के लिए नफरत सामने आई. अब तो बस यह रिंग में धमाल मचाने के लिए तैयार हो रहे हैं. खैर WrestleMania 41 के लिए ज्यादा हफ्ते नहीं बचे हैं. WWE द्वारा अभी तक 7 मैचों का ऐलान किया गया है, जिनके बारे में हम यहां पर आपको बताएंगे.
WrestleMania 41 में होंगे 4 चैंपियनशिप मैच
WWE ने अभी तक चार टाइटल मैच बुक किए हैं. कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. गंथर और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी. जे ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीता. इसके बाद उन्होंने गंथर को अपने दुश्मन के रूप में चुना. टिफनी स्ट्रेटन विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करती हुई दिखेंगी.
फ्लेयर ने विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर टाइटल मुकाबला प्राप्त किया. इयो स्काइ और बियांका ब्लेयर के बीच विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच तय किया गया है. इसमें आगे जाकर रिया रिप्ली का नाम भी जुड़ सकता है. Raw में लगातार वह मैच में आने का प्रयास कर रही हैं. हालांकि, उन्हें स्काइ के खिलाफ रीमैच में DQ के जरिए हार का सामना करना पड़ा है.
IYO SKY retains the Women’s Championship against Rhea Ripley as a result of a double DQ.#WWERAW pic.twitter.com/s9r1c7A0CF
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 31, 2025
“Never once have they chanted at me “you can’t wrestle”.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) March 31, 2025
— Cody Rhodes to John Cena#WWERAW
pic.twitter.com/QIZdoUnc0s
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस दिग्गजों की भी होगी टक्कर
WrestleMania 41 में रोमन रेंस का परफॉर्मेंस भी होगा. रेंस का मैच सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ तय हुआ है. नाईट-1 के मेन इवेंट में इनकी टक्कर होने वाली है. WWE द्वारा इसकी जानकारी प्रदान कर दी गई है. रोमन को वहां पर पॉल हेमन धोखा दे सकते हैं. रेसलिंग वर्ल्ड में इस तरह की बातें चल रही हैं.
खुद हेमन भी अब पंक से हाथ मिलाने के इच्छुक लग रहे हैं. रैंडी ऑर्टन का मुकाबला केविन ओवेंस से होगा. ऑर्टन कह चुके हैं कि वह WWE के सबसे बड़े इवेंट में केविन के सिर पर पंट किक मारेंगे. दोनों की दुश्मनी पिछले साल से चल रही है. लोगन पॉल और एजे स्टाइल्स भी टकराने के लिए तैयार हैं. इनके बीच कांटे का मुकाबला होगा. साथ ही साथ रिंग में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
The MAIN EVENT of #WrestleMania Saturday! pic.twitter.com/AUDajz6CgC
— WWE (@WWE) March 31, 2025
ये भी पढ़ें: WWE Raw में बही खून की नदी, वर्ल्ड चैंपियन ने दो भाइयों को चटाई धूल, देख कर फैंस की कांप गई रूह
THE PHENOMENAL vs. THE MAVERICK@AJStylesOrg and @LoganPaul will go one-on-one for the first time ever in a thrilling showdown at #WrestleMania 41!
— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 31, 2025
📍 LAS VEGAS
🎟️ https://t.co/JLAP2tLWAU pic.twitter.com/E9k4DHxev9