WWE WrestleMania 41: मैच कार्ड और खतरनाक एक्शन को भारत में कब, कहां और कितने बजे लाइव देख सकते हैं?
WWE WrestleMania 41 के प्रसारण में अब कुछ ही घंटे शेष हैं. जानिए भारत में कब और कहां देख पाएंगे लाइव एक्शन.
WrestleMania: WWE WrestleMania 41 को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है. कंपनी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आपको बता दें इस शो का आयोजन 19 और 20 अप्रैल (भारत में 20 और 21 अप्रैल)को लास वेगास, नेवाडा के एलिगेंट स्टेडियम में होगा. दो दिन के शो में प्रशंसकों को काफी खतरनाक मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. कोडी रोड्स, जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे बड़े रेसलर्स अपने एक्शन से जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.
शो में कुछ चैंपियनशिप डिफेंड की जाएंगी. इसका मतलब है कि नए चैंपियन भीकंपनी को मिल सकते हैं. ट्रिपल एच ने हमेशा की तरह खास तोहफे देने की योजना भी जरूर बनाई होगी. बड़े स्टार्स की वापसी हो सकती है. यहां हम आपको WrestleMania 41 के लाइव एक्शन से जुड़ी जानकारी साझा करने वाले हैं.
WWE WrestleMania 41 को भारत में फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देखेंगे?
लास वेगास में WWE द्वारा दूसरी बार रेसलमेनिया का आयोजन किया जा रहा है. इसमें Raw और SmackDown के स्टार्स शामिल होंगे. यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाला पहला प्रीमियम लाइव इवेंट होगा. भारतीय फैंस भी इस इवेंट का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं. नाईट-1 को भारत में रविवार 20 अप्रैल और नाईट-2 को सोमवार 21 अप्रैल को देखा जा सकता है.
महत्वपूर्ण बात है कि अब WWE के किसी भी इवेंट का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नहीं होता है. भारतीय फैंस रेसलमेनिया 41 का लाइव एक्शन रविवार और सोमवार को नेटफ्लिक्स पर सुबह 4:30 बजे से देख सकते हैं.
India, listen to @DomMysterio35 and don’t miss #WrestleMania LIVE on April 20 & 21 at 4:30 AM (IST), only on @NetflixIndia! 🇮🇳#WWEonNetflix pic.twitter.com/sz5X45YhmJ
— WWE India (@WWEIndia) April 18, 2025
WWE WrestleMania 41 में कौन-कौन से मैच होंगे?
-गंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
-जेड कार्गिल vs नेओमी (सिंगल्स मैच)
-टिफनी स्ट्रेटन vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
-वॉर रेडर्स vs द न्यूडे (WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-रे मिस्टीरियो vs एलग्रांड अमेरिकानो (सिंगल्स मैच)
-एलए नाइट vs जैकब फाटू (यूएस चैंपियनशिप मैच)
-सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस vs सीएम पंक (ट्रिपल थ्रेट मैच)
-लिव मॉर्गन और राकेल राड्रिगेज vs बेली और लायरा वल्किरिया (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
-डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर (सिनसिटी स्ट्रीट फाइट मैच)
-ब्रॉन ब्रेकर vs पेंटा vs डॉमिनिक मिस्टीरियो vs फिन बेलर (इंटर कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
-एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल (सिंगल्स मैच)
-रैंडी ऑर्टन vs TBA (ओपन चैलेंज के जरिए दुश्मन की शो में होगी एंट्री)
-इयो स्काइ vs रिया रिप्ली vs बियांका ब्लेयर (WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
-कोडी रोड्स vs जॉन सीना (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
All three of these men have dominated our industry…
— Triple H (@TripleH) March 22, 2025
They have had historic reigns as WWE Champion…
…and they all cannot wait to beat the other on the Grandest Stage of Them All.
Rollins. Reigns. Punk.#WrestleMania pic.twitter.com/Vt9QKaorjt
ये भी पढ़ें- WWE SmackDown Results, 18 April, 2025: John Cena का हाल हुआ बेहाल, Jacob Fatu ने मचाई तबाही, चैंपियन की करारी हार