WWE: WrestleMania 41 के लिए WWE ने बड़े मैच बुक किए हैं. प्रशंसकों को खास तोहफे इस बार मिलने वाले हैं. कुछ उलटफेर भी हो सकते हैं. नए चैंपियन भी देखने को मिल सकते हैं. कंपनी के टॉप रेसलर्स के मैचों पर सभी की नजरें रहेंगी. नाईट-1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच मैच होगा.
नाईट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच होगा. विमेंस डिवीजन के भी शानदार मुकाबले होंगे, जिनमें काफी बवाल मच सकता है. यहां हम WrestleMania 41 में होने वाले सभी मैचों के संभावित विजेता के बारे में बताएंगे.
WrestleMania 41 नाईट-1 में होने वाले मैचों के संभावित विजेता
- जेड कार्गिल vs नेओमी: सिंगल्स मुकाबले में जेड कार्गिल को जीत मिल सकती है.
- गंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप): जे उसो नए चैंपियन बन सकते हैं. गंथर का टाइटल रन खत्म हो सकता है.
- टिफनीस्ट्रेटन vs शार्लेटफ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप): टिफनी स्ट्रेटन टाइटल रिटेन कर सकती हैं.
- वॉररेडर्स vs दन्यूडे (WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप)- न्यू डे नए चैंपियन बन सकते हैं.
- रेमिस्टीरियो vs एलग्रांडे अमेरिकानो: रे मिस्टीरियो की सिंगल्स मैच में जीत हो सकती है.
- एलएनाइट vs जैकबफाटू (यूएस चैंपियनशिप): जैकब फाटू नए चैंपियन बन सकते हैं.
- सैथरॉलिंस vs रोमनरेंस vs सीएमपंक: मेन इवेंट में होने वाले इस मैच में सीएम पंक की जीत हो सकती है.
MESSAGE. SENT.
— WWE (@WWE) April 12, 2025
Is this a preview of what's to come at #WrestleMania?! 😱#SmackDown pic.twitter.com/d68HyeQFb1
WrestleMania 41 नाईट-2 में होने वाले मैचों के संभावित विजेता
- लिवमॉर्गन और राकेलराड्रिगेज vs बेली और लायरा वल्किरिया (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप): लिवमॉर्गन और राकेलराड्रिगेज टाइटल रिटेन कर सकती हैं.
- डेमियनप्रीस्ट vs ड्रूमैकइंटायर (सिनसिटी स्ट्रीटफाइट): ड्रू मैकइंटायर को जीत मिल सकती है.
- ब्रॉनब्रेकर vs पेंटा vs फिनबेलर vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इंटर कॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप): पेंटा नए चैंपियन बन सकते हैं.
- एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल: लोगन पॉल को जीत मिल सकती है.
- रियारिप्ली vs बियांकाब्लेयर vs इयोस्काइ (WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप): रिया रिप्ली नई चैंपियन न सकती हैं.
- जॉनसीना vs कोडीरोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप): मेन इवेंट में होने वाले मैच में जॉन सीना नए चैंपियन बन सकते हैं.
#WrestleMania 41 is now officially one week away. pic.twitter.com/NdEDKrnYBL
---Advertisement---— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 12, 2025
ये भी पढ़ें- WWE Raw 14 अप्रैल, 2025: 3 उलटफेर जो चौंका सकते हैं, क्या Roman Reigns करेंगे अपने साथी पर हमला?