---Advertisement---

WWE

WWE WrestleMania 41 नाईट-1 और नाईट-2 में होने वाले मैचों की पूरी लिस्ट, जानिए Roman Reigns कब एक्शन में दिखेंगे?

WrestleMania 41 में होने वाले बड़े मुकाबलों का दिन WWE द्वारा कंफर्म कर दिया गया है. रोमन रेंस नाईट-1 और जॉन सीना नाईट-2 में परफॉर्म करेंगे.

WWE
WWE

WWE: 19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होने वाला है. WWE द्वारा 12 से अधिक मुकाबले तय किए जा चुके हैं. शो में सबसे बड़ा मैच जॉन सीना का होगा. वह कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में भिड़ेंगे. रोमन रेंस की टक्कर भी सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के साथ तय की गई है. विमेंस डिवीजन का भी एक्शन दिखेगा. WrestleMania 41 से पहले Raw और SmackDown का अंतिम एपिसोड बचा हुआ है. वहां पर रेसलमेनिया को लेकर कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. Raw में रोमन रेंस आने वाले हैं. वहीं SmackDown में जॉन सीना एंट्री करेंगे. WWE द्वारा यह चीज बता दी गई है. कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर यह भी बता दिया है कि नाईट-1 और नाईट-2 में कौन से मुकाबले होंगे.

WWE WrestleMania 41 नाईट-1 में क्या होगा?

WrestleMania 41 नाईट-1 के लिए सात मुकाबले तय किए गए हैं. जेड कार्गिल और नेओमी की भिड़ंत होगी. गंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए टिफनी स्ट्रेटन और शार्लेट फ्लेयर के बीच जंग होगी. WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए वॉर रेडर्स और द न्यू डे भिड़ेंगे. रे मिस्टीरियो और एल ग्रांडे अमेरिकानो के बीच भी टक्कर होगी. एलए नाइट यूएस चैंपियनशिप को जैकब फाटू के खिलाफ डिफेंड करेंगे. मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और सीएम पंक टकराएंगे. इनका मैच देखने के लिए सभी काफी उत्सुक हैं. पॉल हेमन वहां पर कुछ बड़ा उलटफेर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

---Advertisement---

WWE WrestleMania 41 नाईट-2 में क्या होगा?

कंपनी द्वारा नाईट-2 में भी बड़े मैच तय किए गए हैं. लिव मॉर्गन और राकेल राड्रिगेज अपनी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को बेली और लायरा वल्किरिया के खिलाफ दांव पर लगाएंगी. डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच होगा. इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन ब्रेकर, पेंटा, फिन बेलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो की टक्कर होने वाली है. एजे स्टाइल्स का सामना भी लोगन पॉल से होगा. WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कंपनी की तीन बड़ी रेसलर्स रिया रिप्ली, बियांका ब्लेयर और इयो स्काइ के बीच मैच होगा. मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जॉन सीना की जंग अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए होगी. द रॉक इस मैच में आकर सभी को तोहफा दे सकते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- WWE Hall Of Fame 2025 में शामिल होने वाले दिग्गजों की लिस्ट, Triple H और The Undertaker का दिखेगा जलवा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mayank Yadav
क्रिकेट

IPL 2025: लौट रहा है रफ्तार का सौदागर, बीच टूर्नामेंट LSG के लिए आई गुड न्यूज

IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. टीम के तेज गेंदबाज मयंक यादव इंजरी से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि वो किस मुकाबले में खेल सकते हैं.

View All Shorts