WrestleMania 41: साल 2020 में कोविड के कारण पूरी दुनिया बंद हो गई थी लेकिन WWE का कारवां चलता रहा. फैंस के बिना इस साल WrestleMania पहली बार दो दिन का रखा गया. अच्छी सफलता के बाद अब इसे परमानेंट कर दिया गया. दो दिन के शो में तगड़े मैच होते हैं. WrestleMania 41 के ऊपर मौजूदा वक्त में सभी की नजरें टिकी हैं. सात मैच बुक कर दिए गए हैं. रोमन रेंस और जॉन सीना का भी धमाल दिखेगा. सवाल यह खड़ा होता है कि नाईट-1 और नाईट-2 में कौन-कौन से मुकाबले होंगे. इसे लेकर एक रिपोर्ट में खबर दी गई है, जहां से कई चीजें क्लियर हो जाएंगी. हालांकि, शो के आयोजन में अभी समय है तो बदलाव भी किया जा सकता है. आप सभी जानते हैं कि WWE में अंतिम समय में कई बार चीजें बदल दी जाती हैं.
WWE WrestleMania 41 नाईट-1 और नाईट-2 में कौन से मैच होंगे?
Wrestlevotes ने अपनी रिपोर्ट में दोनों दिन होने वाले मैचों को लेकर जानकारी प्रदान की है. मौजूदा स्थिति के अनुसार नाईट-1 में सीएम पंक vs रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस का मैच मेन इवेंट में होगा. गंथर भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ दांव पर लगाएंगे. केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन की भिड़ंत भी होगी. इसके अलावा टिफनी स्ट्रेटन विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी. नाईट-2 के मेन इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी. इयो स्काइ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इसमें रिया रिप्ली को भी जोड़ा जा सकता है. वहीं एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच सिंगल्स मैच भी होगा.
According to sources, below is how the individual nights of WrestleMania are currently placed:
— WrestleVotes (@WrestleVotes) April 3, 2025
Night 1 – Punk vs. Reigns vs. Rollins, Gunther vs. Uso, Owens vs. Orton, Charlotte vs. Tiffany.
Night 2 – Cena vs. Rhodes, Belair vs. Ripley vs. Sky, Styles vs. Paul.
While still two…
WrestleMania 41 के लिए अन्य मुकाबलों का जल्द होगा ऐलान
उम्मीद के मुताबिक रेसलमेनिया मैच कार्ड में कुछ और मुकाबले जोड़े जाएंगे. ब्रॉन ब्रेकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को पेंटा, फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं. ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट का मैच भी लाइन पर है. जेड कार्गिल और नेओमी के मैच की घोषणा जल्द की जा सकती है. इसके अलावा एलए नाइट यूएस चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन या जैकब फाटू के खिलाफ दांव पर लगा सकते हैं. हो सकता है कि इनके बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हो जाए. आने वाले SmackDown और Raw में कई चीजों के क्लियर होने की संभावना है.
— Finn Bálor (@FinnBalor) March 18, 2025
ये भी पढ़िए- WrestleMania 41 से पहले WWE के सभी मौजूदा चैंपियंस की लिस्ट, जानिए मेन रोस्टर में वर्ल्ड टाइटल किसके पास हैं?