WWE WrestleMania 41, Night 1 रिजल्ट: Roman Reigns की हार, Paul Heyman ने 2 स्टार्स को दिया धोखा, Jacob Fatu ने रचा इतिहास
WWE WrestleMania 41 नाइट-1 में एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए. खचाखच भरे स्टेडियम में स्टार्स ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.
WrestleMania: WWE WrestleMania 41 के पहले दिन सात मुकाबले हुए, जिनमें चार चैंपियनशिप मैच शामिल थे. दर्शकों का जबरदस्त उत्साह शो को लेकर दिखा. शुरुआत से लेकर अंत तक इवेंट में काफी हैरान कर देने वाली चीजें देखने को मिलीं. रेसलर्स ने भी अपने एक्शन से खूब वाहवाही लूटी. अच्छी बात यह है कि WWE को कई नए चैंपियंस मिले. हालांकि, इसकी उम्मीद सभी ने लगाई थी. आइए एक नजर WrestleMania 41 नाइट-1 के रिजल्ट पर डालते हैं.
गंथर और जे उसो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच
शो की शुरुआत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से हुई. जे उसो और गंथर ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. शुरू में गंथर हावी रहे लेकिन अंत में जे ने कमाल किया. जे ने गंथर को स्लीपर होल्ड लॉक में फंसाकर उन्हें टैपआउट करा दिया. जे ने अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड खिताब जीता. उन्होंने अपनी जीत का जश्न खास अंदाज में मनाया. जिमी उसो भी इस खास पल के दौरान रिंग में मौजूद थे.
JEY USO DID IT!
— WWE (@WWE) April 19, 2025
YEET! YEET! YEET!#WrestleMania pic.twitter.com/KGJD5pejyd
वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच
वॉर रेडर्स ने द न्यू डे के खिलाफ अपनी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. कोफी किंग्सटन, जेवियर वुड्स, एरिक और आइवार ने मैच में खूब एक्शन दिखाया. रेडर्स को चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था. न्यू डे ने अभी तक हील के रूप में अच्छा काम किया था. जेवियर और कोफी की जबरदस्त केमिस्ट्री मैच में देखने को मिली. एरिक और आइवार ने अपनी ताकत से वुड्स और किंग्सटन को परेशान किया. हालांकि, अंत में वुड्स ने कोफी की थोड़ा मदद से आइवार को पिन किया और नए चैंपियंस बन गए.
NEW CHAMPS! YES THEY ARE!#WrestleMania pic.twitter.com/QBXGHxh3EH
— WWE (@WWE) April 20, 2025
जेड कार्गिल और नेओमी का मैच
जेड कार्गिल और नेओमी के बीच मैच का इंतजार भी सभी फैंस बेसब्री से कर रहे थे. दोनों की दुश्मनी काफी शानदार रही थी. मुकाबले में नेओमी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. उन्होंने शुरुआत से ही कार्गिल पर दबाव बनाया था. नेओमी ने कैसाडोरा बुलडॉग और स्प्लिट-लेग्ड मूनसॉल्ट लगाकर भी कार्गिल की हालत खराब की. मैच के अंतिम पलों में जेड ने अपनी पावर दिखाई. उन्होंने नेओमी को इलेक्ट्रिक चेयर पावरबॉम्ब और डबल चिकनविंग लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. नेओमी को हराने के बाद कार्गिल काफी खुश दिखीं.
2-0 for JADE CARGILL at #WrestleMania! pic.twitter.com/fmPWVnBxYG
— WWE (@WWE) April 20, 2025
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच
एलए नाइट ने जैकब फाटू के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों के बीच शानदार मैच हुआ. नाइट ने शुरुआत में अपने तगड़े मूव से फाटू को काफी परेशान किया. हालांकि, वह उन्हें पिन नहीं कर पाए. अंत में फाटू ने नाइट को दो मूनसॉल्ट लगाए और पिन करते हुए टाइटल अपने नाम किया. फाटू ने पहली बार WWE में सिंगल्स चैंपियनशिप हासिल की है. फाटू ने अपने पहले रेसलमेनिया मैच में ही सभी का दिल जीत लिया है.
JACOB FATU DID IT!#WrestleMania pic.twitter.com/aziKskuJ1z
— WWE (@WWE) April 20, 2025
एल ग्रांडे अमेरिकानो और रे फीनिक्स के बीच मैच
रे मिस्टीरियो को इंजरी की वजह से मैच से बाहर होना पड़ा. उनकी जगह मैच में रे फीनिक्स ने ली. अमेरिकानो और रे फीनिक्स ने अपने एक्शन से किसी को निराश नहीं किया. अमेरिकानो ने मुकाबले में चीटिंग भी की. दोनों रेसलर्स ने कुछ हैरान कर देने वाले मूव भी मैच में लगाए. अंत में अमेरिकानो ने फीनिक्स को डाइविंग हेडबट लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की. फीनिक्स को अपने पहले रेसलमेनिया मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है.
What a #WrestleMania debut for the impressive El Grande Americano! 👏 pic.twitter.com/tgN7XkqHx2
— WWE (@WWE) April 20, 2025
WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच
टिफनी स्ट्रैटन ने शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप दांव पर लगाई. दोनों ने एक-दूसरे पर खूब गुस्सा निकाला. फ्लेयर ने अपना अनुभव दिखाया लेकिन टिफनी ने भी उन्हें कड़ा जवाब दिया. टिफनी और शार्लेट ने एक-दूसरे के घुटने पर भी बहुत वार किया. दोनों मैच के दौरान लंगड़ाते हुए दिखे. अंत में टिफनी ने प्रीटियस्ट मूनसॉल्ट एवर फ्लेयर को लगाया और पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया. टिफनी ने अपने पहले रेसलमेनिया सिंगल्स मैच में जबरदस्त जीत दिग्गज के ऊपर हासिल की.
It's TIFFY TIME at #WrestleMania! pic.twitter.com/PwIPzvIw0K
— WWE (@WWE) April 20, 2025
मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच मेन इवेंट में कांटे का मुकाबला हुआ. मैच को लेकर सभी उत्साहित नजर आए. पॉल हेमन ने पंक साथ एंट्री की थी. तीनों स्टार्स ने अपने खतरनाक एक्शन से सभी का दिल जीत लिया. रोमन ने सुपरमैन पंच और स्पीयर से धमाल मचाया. रॉलिंस ने पैडिग्री और स्टॉम्प से कहर ढाया. पंक ने भी GTS एल्बो ड्रॉप से दोनों की हालत खराब की.
हेमन ने पंक को धोखा देते हुए उन्हें लो-ब्लो लगा दिया. हेमन ने चेयर रोमन को देकर वफादारी निभाई. हालांकि, इसके बाद हेमन ने रेंस को भी लो-ब्लो लगा दिया. हेमन ने अंत में चेयर रॉलिंस को दे दी. रॉलिंस ने रेंस को चेयर से मारा और स्टॉम्प लगा दिया. सैथ ने रेंस को पिन करते हुए जीत हासिल की.
PAUL HEYMAN DID THE UNTHINKABLE! 😲#WrestleMania pic.twitter.com/i4t1QyDLQx
— WWE (@WWE) April 20, 2025