WrestleMania: WWE WrestleMania 41 के दूसरे दिन सात जबरदस्त मुकाबले हुए, जिनमें चार चैंपियनशिप मैच शामिल थे. पहले दिन की अपेक्षा में दूसरे दिन दर्शकों का ज्यादा उत्साह शो को लेकर दिखा. शुरुआत से लेकर अंत तक WWE ने इवेंट को धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश की. सभी स्टार्स ने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. WWE को नए चैंपियंस भी मिले. मेन इवेंट भी गजब का रहा. आइए एक नजर WrestleMania 41 नाइट-2 के रिजल्ट पर डालते हैं.
विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
इयो स्काइ ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप बियांका ब्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड की. तीनों स्टार्स ने अपने एक्शन से दिल जीत लिया. बियांका ने 450 स्पलैश, शोल्डर टैकल और KOD से बवाल मचाया. वहीं रिया ने रिपटाइटल से जलवा बिखेरा. मैच का अंत भी गजब का रहा. रिया ने स्काइ को रिंगपोस्ट पर पटक दिया था. इसका फायदा बियांका ने उठाया. उन्होंने रिप्ली को अपनी चोटी से मारकर KOD लगाया. ब्लेयर ने रिया को पिन किया लेकिन तीन काउंट से पहले टॉप रोप से स्काइ ने बियांका को मूनसॉल्ट लगा दिया. इयो ने ब्लेयर को पिन करते हुए मुकाबला जीतकर अपना टाइटल रिटेन कर लिया.
#IYOSKY won in an absolutely blazing #WrestleMania opening match! pic.twitter.com/Tx7pPnebBq
— WWE (@WWE) April 20, 2025
ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच सिन सिटी स्ट्रीट फाइट मैच
ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच बहुत ही भयानक मैच हुआ. पूरे मुकाबले में मैकइंटायर का दबदबा देखने को मिला. चेयर, स्टील स्टेप्स और टेबल का मुकाबले में दोनों स्टार्स ने भरपूर प्रयोग किया. प्रीस्ट उम्मीद के मुताबिक ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. अंत में मैकइंटायर ने टॉप रोप पर खड़े प्रीस्ट को धक्का दे दिया और वह रिंग के बाहर लगी हुई दो टेबल पर गिर गए. प्रीस्ट को इसके बाद मैकइंटायर ने रिंगकॉर्नर पर लगी चेयर पर फंसाकर जबरदस्त क्लेमोर किक लगाई और पिन करते हुए मैच जीत लिया.
THROUGH THE TABLES!#WrestleMania pic.twitter.com/2dARqanuPD
— WWE (@WWE) April 21, 2025
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
ब्रॉन ब्रेकर ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पेंटा, फिन बेलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड की. यह मैच एक्शन से भरपूर रहा. बेलर और डॉमिनिक ने एक-दूसरे पर हमला कर अपनी दोस्ती तोड़ी. कार्लिटो ने भी मैच में दखल दिया. हालांकि, उन्हें ब्रेकर ने स्पीयर देकर चित कर दिया. अंत में बेलर ने कूडीग्रा ब्रेकर को लगाया. वह मुकाबला जीतने वाले थे लेकिन टॉप रोप से डॉमिनिक ने उन्हें स्पलैश लगाकर पिन करते हुए टाइटल अपने नाम कर लिया. मेन रोस्टर में पहली बार डॉमिनिक ने चैंपियनशिप हासिल की है.
DOM DOES IT!
— WWE (@WWE) April 21, 2025
We have a NEW Intercontinental Champion at #WrestleMania! pic.twitter.com/2Jz87Nzc7M
रैंडी ऑर्टन का मैच
रैंडी ऑर्टन के ओपन चैलेंज को लेकर सब उत्साहित थे. उन्हें चुनौती देने के लिए TNA चैंपियन जो हेंड्री आए. उन्हें फैंस ने खूब चीयर किया. रैंडी और हेंड्री के बीच मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला. ऑर्टन ने अपने RKO से हेंड्री की हालत खराब कर मैच जीत लिया. मुकाबले के बाद दोनों के बीच खास मोमेंट दिखा. ऑर्टन ने हेंड्री का हाथ उठाकर उन्हें सम्मान दिया. हालांकि, रैंडी ने अपने ही अंदाज में एक और RKO उन्हें लगा दिया.
Was the the right call?!#WrestleMania pic.twitter.com/G5BTIUzn40
— WWE (@WWE) April 21, 2025
एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच मैच
एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच मैच में एक्शन की बिल्कुल भी कमी नहीं देखने को मिली. पॉल ने सोशल मीडिया पर भी इस मैच को प्रमोट किया. शुरुआत में स्टाइल्स के ऊपर पॉल हावी रहे. एजे ने धीरे-धीरे वापसी की. पॉल ने मूनसॉल्ट और क्लोथलाइन से एजे के ऊपर दबाव बनाया. मैच में दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे के ऊपर स्टाइल्स क्लैश लगाया. मुकाबले में पॉल के दोस्त विल जैफ भी आए जिन्होंने ब्रॉस नकल्स देने की कोशिश की. कैरियन क्रॉस ने आकर स्टाइल्स को नकल्स पहनने के लिए कहा. एजे ने उन्हें पंच मारकर गिरा दिया. रिंग के अंदर लोगन ने मौके का फायदा उठाकर एजे को वन लकी पंच और पॉलवेराइजर लगाकर मैच जीत लिया.
Was the the right call?!#WrestleMania pic.twitter.com/G5BTIUzn40
— WWE (@WWE) April 21, 2025
विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच
मुकाबले में लायरा वैल्कीरिया के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में बैकी लिंच ने धमाकेदार वापसी की. लायरा और बैकी का मुकाबला लिव मॉर्गन आर राकेल रॉड्रिगेज के साथ हुआ. मैच में तगड़ा एक्शन चारों स्टार्स ने दिखाया. लिव और बैकी के आमने-सामने आने पर फैंस खुश हो गए थे. अंत में बैकी ने लिव को मैन हैंडल स्लैम लगाकर पिन किया और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. लायरा और बैकी अब WWE की नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं.
We have NEW Women's Tag Team Champions at #WrestleMania! pic.twitter.com/ZXa5k2aZ3N
— WWE (@WWE) April 21, 2025
मेन इवेंट में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच मैच
कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जॉन सीना के खिलाफ दांव पर लगाई. दोनों के बीच काफी खतरनाक मैच फैंस को दिया. सीना ने डीडीटी, क्लोथलाइन, AA और एसटीएफ लॉक से कोडी की हालत खराब की. कोडी ने भी कोडी कटर और क्रॉस रोड्स से सीन को अच्छी टक्कर दी. ट्रैविस स्कॉट भी रिंग में आए. कोडी ने सीना को पिन किया लेकिन स्कॉट ने रेफरी को बाहर खींच दिया. कोडी ने ट्रैविस को क्रॉस रोड्स लगाकर उनकी हालत खराब कर दी.
The final #WrestleMania moment. pic.twitter.com/DCtpyFVxuV
— WWE (@WWE) April 21, 2025
सीना ने कोडी को लो-ब्लो लगाकर चैंपियनशिप से हमला किया. सीना ने कोडी को पिन किया और मुकाबला जीत लिया. सीना ने 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर अपने करियर में इतिहास रच दिया है. सीना WWE के नए अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन गए हैं. कोडी की 378 दिन बाद बादशाहत खत्म हो गई है.
Instant reactions to that ending:#WrestleMania pic.twitter.com/D02jilDDIR
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 21, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 41 में Becky Lynch की चौंकाने वाली वापसी, चैंपियन बनकर फैंस को दिया तोहफा, 2 फेमस स्टार्स को किया चित