Roman Reigns-Paul Heyman की जोड़ी का भयानक अंत, WWE WrestleMania 41 में Seth Rollins की शॉकिंग जीत, CM Punk को धोखा
WWE WrestleMania 41 नाइट-1 के मेन इवेंट में पॉल हेमन ने अपने खतरनाक कदम से सभी को चौंका दिया. उन्होंने रोमन रेंस और सीएम पंक दोनों को धोखा दे दिया.

Roman Reigns: WWE WrestleMania 41 नाइट-1 का मेन इवेंट गजब का रहा. रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने अपने एक्शन से सभी का दिन बना दिया. अंत में महफिल रॉलिंस और पॉल हेमन ने लूटी. हेमन ने रेंस और पंक दोनों को धोखा दिया और रॉलिंस को जीत दिला दी. रॉलिंस के नए वाइजमैन अब हेमन बन गए हैं. पॉल ऐसा करेंगे यह किसी ने सोचा नहीं था.
उनका माइंडगेम्स देखकर स्टेडियम में मौजूद करीब 61 हजार लोगों ने अपना सिर पकड़ लिया. उनकी मदद से ही रॉलिंस ऐतिहासिक ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने में कामयाब रहे. कुछ हफ्ते पहले Raw में सैथ ने हेमन से फेवर की मांग की थी. अब सभी को पता चल गया है कि उनका फेवर रॉलिंस को जीत दिलाना था.
Un-freakin-believable!#WrestleMania pic.twitter.com/O6drXEXVZI
— WWE (@WWE) April 20, 2025
मेन इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में क्या हुआ?
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने फैंस को अच्छा मैच दिया. शुरुआत में रेंस का दबदबा देखने को मिला. रॉलिंस ने भी मुकाबले के बीच में अपने तगड़े मूव्स से रोमांच पैदा कर दिया था. तीनों हार मानने के लिए तैयार नहीं थे. रोमन ने सुपरमैन पंच और स्पीयर से तबाही मचाई. रॉलिंस ने पेडिग्री और स्टॉम्प से बवाल किया. पंक ने GTS से रेंस और पंक की हालत खराब की. मैच में किसी को नहीं पता था कि किसकी जीत होगी.
पॉल हेमन ने बड़ा गेम खेलकर सभी को हैरान कर दिया. हेमन ने चेयर उठाई और रिंग में आकर पंक को दी. रेंस को पंक चेयर से मारने गए लेकिन हेमन ने उन्हें लो-ब्लो लगा दिया. पंक ने चेयर रोमन को पकड़ा दी. रोमन ने चेयर से पंक को मारा. इसके बाद पॉल ने रेंस को सैथ रॉलिंस को भी मारने के लिए कहा. रेंस चेयर से रॉलिंस को मारने गए लेकिन हेमन ने उन्हें भी लो-ब्लो लगा दिया. रॉलिंस ने अंत में रेंस को चेयर से मारा और फिर स्टॉम्प लगाकर पिन करते हुए शानदार जीत दर्ज की. हेमन के इस बड़े धोखे के बारे में शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा.
HELL FROZE OVER.#WrestleMania pic.twitter.com/hwWyndTRRk
— WWE (@WWE) April 20, 2025
सैथ रॉलिंस के साथ नजर आएंगे पॉल हेमन
साल 2020 से पॉल हेमन ने रोमन रेंस का साथ निभाया था. 1316 तक रेंस चैंपियन रहे और इस सफलता के पीछे हेमन का ही हाथ था. हेमन ने हमेशा रेंस के प्रति वफादारी निभाई. रेंस ने जो भी आदेश उन्हें दिए उनका पालन उन्होंने किया. अब पॉल और रेंस की जोड़ी आखिरकार पूरी तरह से खत्म हो गई है. दोनों के बीच कहने और सुनने के लिए कुछ नहीं बचा है. हेमन के इस धोखे को रेंस कभी भी भूल नहीं पाएंगे.
पॉल हेमन की सीएम पंक के साथ भी अच्छी दोस्ती थी. पिछले साल समरस्लैम के बाद से तो दोनों का रिलेशन और मजबूत हो गया था. पंक को भी उम्मीद नहीं होगी कि हेमन उन्हें इतना बड़ा धोखा देंगे. पंक पहली बार रेसलमेनिया का मेन इवेंट कर रहे थे. वहां पर उन्हें हेमन की वजह से हार का सामना करना पड़ा है. हेमन को अब पंक माफ नहीं करने वाले हैं. इनकी कहानी में आगे जाकर बड़ा मोड़ आ सकता है.
Mutual heartbreak for Punk and Reigns. 💔#WrestleMania pic.twitter.com/7fFyjs5LeI
— WWE (@WWE) April 20, 2025