WWE: 19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होने वाला है. दोनों दिन होने वाले कुछ मैचों की घोषणा कंपनी द्वारा कर दी गई है. WrestleMania से पहले Raw और SmackDown का एक-एक एपिसोड बचा हुआ है. इस लिहाज से देखा जाए तो और मुकाबले भी तय हो सकते है. इस बार जॉन सीना, रोमन रेंस सहित कुछ बड़े स्टार्स के मैच होंगे. शो को लेकर दर्शकों में उत्साह भी दिख रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने कहा था कि WrestleMania के लिए इस बार उन्होंने खास तैयारी की है. उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई बड़ा तोहफा मिलने वाला है. खैर SmackDown के शो में इवेंट के लिए दो और मैचों का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा एक बड़े मैच में खतरनाक शर्त भी जोड़ दी गई है.
WWE WrestleMania 41 के लिए दो टाइटल मैचों की घोषणा
SmackDown में इस हफ्ते WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए गोंटलेट मैच रखा गया था. बेली और लायरा वल्किरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीता. अब इन दोनों का मुकाबला रेसलमेनिया 41 में मौजूदा चैंपियंस लिव मॉर्गन और रॉकेल राड्रिगेज के साथ होगा. WWE द्वारा इस मैच को कंफर्म कर दिया गया है. इसके अलावा पिछले हफ्ते वॉर रेडर्स और न्यू डे के बीच मैच DQ से खत्म हो गया था. इनकी दुश्मनी अब रेसलमेनिया 41 में देखने को मिलेगी. रेडर्स WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को न्यू डे के कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मुकाबले को अब WWE द्वारा ऑफिशियल कर दिया गया है.
.@itsBayleyWWE and @Real_Valkyria are heading to #WrestleMania!! 👏👏#SmackDown pic.twitter.com/YvEIJFmeFE
— WWE (@WWE) April 12, 2025
WWE WrestleMania 41 में होने वाले मैच में बदलाव
WrestleMania 41 में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच टक्कर होगी. रॉयल रंबल 2025 से इनकी दुश्मनी चल रही है. स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने इनके मैच की घोषणा की थी. अब मुकाबले में शर्त जोड़ दी गई है. यह साधारण मैच नहीं होने वाला है. दोनों के बीच Sin City Street Fight मैच बुक किया गया है. WWE ने इस मैच को काफी मसालेदार बना दिया है. मैकइंटायर की आंख भी सही हो गई है. कुछ हफ्ते पहले डेमियन ने उन्हें कार के ऊपर पटका था. इस दौरान उनकी आंख में कांच का टुकड़ा घुस गया था. ड्रू ने अपनी चोटिल आंख में पट्टी लगाई थी. SmackDown में उन्होंने बता दिया है कि वह फिट हो चुके हैं.
OFFICIAL: Damian Priest v Drew McIntyre at #WrestleMania 41 is now a Sin City Street Fight. pic.twitter.com/kz9GE3DoRZ
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 12, 2025
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Results, 11 April, 2025: Jacob Fatu ने चैंपियन पर ढाया कहर, Bloodline का हाल बेहाल, फेमस स्टार पर जानलेवा हमला