---Advertisement---

WWE

WWE ने WrestleMania 41 के लिए 2 मैचों का किया ऐलान, एक मुकाबले में बदलाव कर जोड़ी गई खतरनाक शर्त

WrestleMania 41 के लिए WWE द्वारा दो चैंपियनशिप मैचों की घोषणा कर दी गई है. इन टैग टीम मुकाबलों में भारी बवाल होने की पूरी उम्मीद है.

WWE (47)

WWE: 19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होने वाला है. दोनों दिन होने वाले कुछ मैचों की घोषणा कंपनी द्वारा कर दी गई है. WrestleMania से पहले Raw और SmackDown का एक-एक एपिसोड बचा हुआ है. इस लिहाज से देखा जाए तो और मुकाबले भी तय हो सकते है. इस बार जॉन सीना, रोमन रेंस सहित कुछ बड़े स्टार्स के मैच होंगे. शो को लेकर दर्शकों में उत्साह भी दिख रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने कहा था कि WrestleMania के लिए इस बार उन्होंने खास तैयारी की है. उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई बड़ा तोहफा मिलने वाला है. खैर SmackDown के शो में इवेंट के लिए दो और मैचों का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा एक बड़े मैच में खतरनाक शर्त भी जोड़ दी गई है.

WWE WrestleMania 41 के लिए दो टाइटल मैचों की घोषणा

SmackDown में इस हफ्ते WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए गोंटलेट मैच रखा गया था. बेली और लायरा वल्किरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला जीता. अब इन दोनों का मुकाबला रेसलमेनिया 41 में मौजूदा चैंपियंस लिव मॉर्गन और रॉकेल राड्रिगेज के साथ होगा. WWE द्वारा इस मैच को कंफर्म कर दिया गया है. इसके अलावा पिछले हफ्ते वॉर रेडर्स और न्यू डे के बीच मैच DQ से खत्म हो गया था. इनकी दुश्मनी अब रेसलमेनिया 41 में देखने को मिलेगी. रेडर्स WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप को न्यू डे के कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। मुकाबले को अब WWE द्वारा ऑफिशियल कर दिया गया है.

---Advertisement---

---Advertisement---

WWE WrestleMania 41 में होने वाले मैच में बदलाव

WrestleMania 41 में ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच टक्कर होगी. रॉयल रंबल 2025 से इनकी दुश्मनी चल रही है. स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने इनके मैच की घोषणा की थी. अब मुकाबले में शर्त जोड़ दी गई है. यह साधारण मैच नहीं होने वाला है. दोनों के बीच Sin City Street Fight मैच बुक किया गया है. WWE ने इस मैच को काफी मसालेदार बना दिया है. मैकइंटायर की आंख भी सही हो गई है. कुछ हफ्ते पहले डेमियन ने उन्हें कार के ऊपर पटका था. इस दौरान उनकी आंख में कांच का टुकड़ा घुस गया था. ड्रू ने अपनी चोटिल आंख में पट्टी लगाई थी. SmackDown में उन्होंने बता दिया है कि वह फिट हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown Results, 11 April, 2025: Jacob Fatu ने चैंपियन पर ढाया कहर, Bloodline का हाल बेहाल, फेमस स्टार पर जानलेवा हमला

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

Digvesh Rathi
क्रिकेट

IPL 2025: दिग्वेश राठी ने अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' पर किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर लिखते क्या हैं?

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वह विकेट लेने के बाद जमीन पर क्या लिखते हैं.

View All Shorts