WWE WrestleMania 41 का मैच रद्द, Jacob Fatu को मिला चैंपियनशिप मुकाबला, गर्दन की चोट से बाहर हुआ पूर्व चैंपियन
WWE द्वारा WrestleMania 41 के लिए मजेदार मैचों की ऐलान किया गया है। बुरी खबर यह है कि एक मैच रद्द भी हो गया.

WrestleMania 41: SmackDown के एपिसोड में कुछ चौंकाने वाले पल देखने को मिले. WrestleMania 41 के लिए चीजें आगे बढ़ीं. मैचों की घोषणा भी हुई. मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच सैगमेंट हुआ. पंक ने लंबे समय बाद अपने फेवर का खुलासा कर दिया है. अब धीरे-धीरे कहानियों में मजा आ रहा है. रेसलमेनिया के लिए फटाफट मुकाबले भी तय किए जा रहे हैं. स्मैकडाउन में चल रहीं कुछ स्टोरी के समापन के लिए मेनिया का मंच WWE द्वारा दे दिया गया है. खैर रेसलमेनिया के लिए कंपनी द्वारा दो और मैच बुक कर दिए गए हैं, जिनके बारे में यहां हम आपको बताएंगे. साथ ही साथ एक बड़ा मैच रद्द भी कर दिया गया है.
WWE WrestleMania 41 में होंगे 2 बड़े मुकाबले
19 और 20 अप्रैल को WrestleMania 41 होने वाला है. पहले दिन के मेन इवेंट में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक की टक्कर होगी. वहीं दूसरे दिन जॉन सीना और कोडी रोड्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी. SmackDown में इस हफ्ते जैकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ.
LA Knight v Jacob Fatu for the United States Championship is officially set for #WrestleMania 41. pic.twitter.com/rvM5cvDVut
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025
शर्त रखी गई थी कि जीतने वाले को रेसलमेनिया में एलए नाइट के खिलाफ टाइटल मैच मिलेगा. फाटू ने मैच जीत लिया और अब वह नाइट से टकराने के लिए तैयार हैं. नेओमी और जेड कार्गिल की दुश्मनी भी चरम पर पहुंच गई है. दोनों के मैच का ऐलान भी रेसलमेनिया के लिए कर दिया गया है. स्मैकडाउन में नेओमी और कार्गिल के बीच जबदस्त हाथापाई हुई.
Jade Cargill v Naomi at #WrestleMania 41 will officially mark the first non-title women’s singles match at the event since 2006.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025
And will mark the first non-title women’s singles match with no stipulations attached in the events’ history. pic.twitter.com/NrILcKEv9d
WWE WrestleMania 41 में नहीं होगा रैंडी ऑर्टन का मैच
SmackDown में केविन ओवेंस ने कहा कि उनकी गर्दन में पिछले चार महीने से दिक्कत हो रही है और अब वह इसकी सर्जरी करा रहे हैं. उन्होंने WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच ना लड़ने के लिए सभी से माफी मांगी. ऑर्टन को इस बात की जानकारी जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने दी. रैंडी काफी निराश दिखे.
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown Results, 4 April, 2025: Roman Reigns के साथ धोखाधड़ी, Jacob Fatu ने मचाई तबाही, Randy Orton का टूटा दिल
ORTON HITS ALDIS WITH AN RKO#SmackDown
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025
pic.twitter.com/BVE9bwL4XO
हालांकि, हमेशा की तरह उन्होंने अपने एक्शन से चौंका दिया. ऑर्टन का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने एल्डिस को ही आरकेओ मार दिया. अब ऑर्टन के मैच को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं. उनका मैच रेसलमेनिया में किसके साथ होगा इस बात की चर्चा चल रही है. ओवेंस ने अपनी चोट के बारे में बताकर उन्हें झटका दे दिया है.
Kevin Owens officially announces that he has been dealing with a serious neck injury and has to go get surgery for it 🙏#SmackDown pic.twitter.com/fh0PgjyQO1
— Wrestle Ops (@WrestleOps) April 5, 2025