WWE Women’s Championship Match announced: मेंस Royal Rumble विजेता जे उसो ने इस हफ्ते रॉ (WWE Raw) में रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए गुंथर को अपने प्रतिद्वंदी के रूप में चुना था. इसके बाद सभी की नज़र विमेंस रंबल मैच की विजेता शार्लेट फ्लेयर पर थीं और अब उन्होंने भी फैसला कर लिया है कि वो किस चैंपियन को चैलेंज करने वाली हैं. इसी के साथ साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए ड्रीम मैच का ऐलान हो गया है.
SmackDown के हालिया एपिसोड में विमेंस चैंपियनशिप के लिए टिफनी स्ट्रैटन और नाया जैक्स के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला. कैंडिस लेरे के दखल की वजह से मैच का अंत DQ की वजह से हुआ और स्ट्रैटन अभी भी चैंपियन बनी हुई हैं. मुकाबले के बाद भी स्ट्रैटन के ऊपर अटैक हुआ और उनकी हालत खराब की गई.
टिफनी की बादशाहत पर मंडराने लगा है खतरा
नाया जैक्स और कैंडिस लेरे के जाने के बाद विमेंस Royal Rumble विजेता शार्लेट फ्लेयर ने एंट्री की और रिंग में आकर अपना फैसला सुनाया. शार्लेट ने स्ट्रैटन के पास चेयर सेट की और उन्हें उठने के लिए भी कहा. इसके बाद दिग्गज ने बताया कि वो WrestleMania 41 में अपने प्रतिद्वंदी के रूप में टिफनी को चुनती हैं. इसी के साथ दोनों रेसलर्स के बीच ड्रीम मैच ऑफिशियल हो गया है. 25 साल की युवा चैंपियन टिफनी के लिए यह सबसे मुश्किल चुनौती होने वाली है और उनकी बादशाहत पर खतरा मंडराने लगा है.
Elimination Chamber 2025 में होगा टिफनी स्ट्रैटन का बड़ा मैच
टिफनी स्ट्रैटन WrestleMania से पहले Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट में भी एक्शन में दिखाई देने वाली हैं. वो यहां हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस के साथ टीम बनाकर नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का सामना करेंगीं. इस हफ्ते SmackDown में स्ट्रैटस ने टिफनी को जैक्स और लेरे के अटैक से बचाने का प्रयास किया था. हालांकि, पूर्व WWE विमेंस चैंपियन और उनकी साथी ने इन दोनों स्टार्स की हालत काफी ज्यादा खराब कर दी थी. Royal Rumble मैच के जरिए इन-रिंग रिटर्न करने वालीं ट्रिश अपने होमटाउन में एक्शन में होने वाली हैं. निश्चित तौर पर स्ट्रैटन को दिग्गज के साथ टीम बनाकर काफी फायदा होने वाला है.
ये भी पढ़ें:- ‘उसे कोई सिक्योरिटी नहीं बचा पाएगी’, WWE के रेसलर ने रणवीर इलाहाबादिया को दी ये धमकी