WWE Wrestlepalooza 2025 में होने वाले 5 मैचों के संभावित नतीजों का खुलासा, John Cena की होगी बल्ले-बल्ले!
WWE Wrestlepalooza 2025 में तगड़े मुकाबले होने वाले हैं. मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना की टक्कर होगी. जानिए किसकी जीत आगामी शो में होने वाली है.

Wrestlepalooza: WWE Wrestlepalooza 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. 20 सितंबर को फैंस को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिलने वाला है. कंपनी ने बड़े मुकाबलों का ऐलान किया है. जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और कोडी रोड्स जैसे बड़े स्टार्स अपने एक्शन से तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. सट्टाबाजार भी अब इस शो को लेकर एक्टिव हो गया है. BetOnline ने अपनी रिपोर्ट में हार और जीत का भाव तय कर संभावित विजेताओं का खुलासा कर दिया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
Wrestlepalooza 2025 में किसकी होगी जीत?
Wrestlepalooza 2025 में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. रोड्स -500 और मैकइंटायर +300 ऑड्स पर चल रहे हैं. इसका मतलब है कि कोडी टाइटल रिटेन रखने के प्रबल दावेदार हैं. स्टेफनी वकेर और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी. स्टेफनी -600 और स्काई +350 ऑड्स पर हैं. इसका मतलब साफ है कि वकेर अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचने जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE से दूसरी बार निकाल कर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है
शो में एजे ली और सीएम पंक का मुकाबला बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस के साथ होगा. पंक-ली -2000 और बैकी-रॉलिंस +700 ऑड्स पर हैं. इन आंकड़ों से साफ लग रहा है कि पंक और ली की भारी जीत हो रही है. ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर की टक्कर द उसोज़ के साथ होगी. उसोज़ +350 और रीड-ब्रेकर -600 ऑड्स पर हैं. कड़े मुकाबले में रीड और ब्रेकर की जीत होती हुई दिखाई दे रही है.
मेन इवेंट में कौन मारेगा बाजी?
Wrestlepalooza 2025 के मेन इवेंट में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच एक अंतिम मैच होने वाला है. 2014 के बाद बाद पहली बार इन दोनों की टक्कर होगी. फैंस इस मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हैं. समरस्लैम 2025 में लैसनर ने वापसी कर सीना को एफ-5 दिया था. लैसनर के खिलाफ सीना जीत के प्रबल दावेदार माने जा रही हैं. सीना -400 और लैसनर +250 ऑड्स पर हैं. सीना की एकतरफा जीत लैसनर के ऊपर दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें:-WWE के 3 फेमस सुपरस्टार्स जिन्होंने 2025 में डबल चैंपियन बनकर अपने करियर में इतिहास रचा है