13 बार के चैंपियन ने Roman Reigns का नाम लेते हुए WWE पर लगाए आरोप, वर्ल्ड चैंपियन ना बनाने पर फूटा गुस्सा
WWE में रोमन रेंस का बहुत बड़ा नाम है. बॉली लैश्ले ने भी कंपनी में काम किया था. अब वह AEW का हिस्सा हैं. एक पूर्व चैंपियन ने WWE के ऊपर उन्हें पुश ना देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बड़े स्टार्स को हराने के बावजदू उन्हें आगे नहीं बढ़ाया गया. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

Former WWE Champion: WWE का इतिहास काफी लंबा रहा है. कुछ स्टार्स ने यहां पर सफलता हासिल की तो कुछ को निराशा हाथ ली. हर किसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना होता है लेकिन यह सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिल पाता है. WWE स्टार ज़ेवियर वुड्स ने अब कंपनी के प्रति अपनी निराशा जाहिर की है. वुड्स ने रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का नाम भी लिया है. वुड्स ने कहा कि उन्हें कंपनी में कम मौके दिए गए.
ज़ेवियर वुड्स का बड़ा बयान
ज़ेवियर वुड्स लंबे समय से न्यू डे का हिस्सा हैं. वह 13 बार चैंपियन रह चुके हैं. हालांकि, उन्हें कभी भी WWE में वर्ल्ड चैंपियन जीतने का अवसर नहीं मिला. इस बात से वुड्स हमेशा ही नाराज रहे हैं. उनके पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है. हर विभाग में वह परफेक्ट हैं. वुड्स ने 2021 में किंग ऑफ द रिंग का तीज जीता था. यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.
हाल ही में ज़ेवियर वुड्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट का जवाब दिया. WWE स्टार ने बताया कि कैसे रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले दोनों को उनके टाइटल रन के दौरान हराया था. वुड्स ने कहा,”रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले को हराने के बाद भी अभी तक कोई टाइटल शॉट नहीं मिला, जबकि वह दोनों चैंपियन थे”.
And still no title shot even after beating Roman and Bobby Lashley while both of them were champions https://t.co/Scc7ooA1TD
---Advertisement---— Austin Creed (@AustinCreedWins) October 21, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई को मिलने वाला है धोखा, फेमस स्टार ने अपने पति को लेकर ठोका दावा
WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को मिली हार
हाल ही में Crown Jewel 2025 का आयोजन पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. वहां पर रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. दोनों के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ. इस मुकाबले में काफी मजा आया. ब्रॉन ब्रेकर भी आए और उन्होंने रेंस को स्पीयर दिया. द उसोज़ ने आकार मामला संभाला. रोमन को मुकाबले के दौरान जे ने गलती से टेबल पर स्पीयर दे दिया था. इसकी वजह से रीड को जीत मिल गई.
ये भी पढ़ें:-4 फेमस WWE स्टार्स जिनका चैंपियनशिप रन Triple H की वजह से काफी ‘फिसड्डी’ रहा है