---Advertisement---

 
WWE

Virat Kohli का फैन WWE में तबाही मचाने का तैयार! Royal Rumble 2025 में पड़ा था तूफानी स्पीयर

WWE द्वारा पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया व्यूज पर भी ध्यान दिया जा रहा है. वहां से तगड़ा बिजनेस कंपनी को प्राप्त होता है. इस लिहाज से कुछ सेलिब्रिटी को भी बीच-बीच में लाया जाता है. लोगन पॉल के बारे में आप सभी जानते हैं. वह फेमस यूट्यूबर हैं. अब उनके तरह एक और यूट्यूबर कंपनी में आने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहा है.

WWE

IShowSpeed: अमेरिकी अमेरिकी यूट्यूबर, इंटरनेट पर्सनैलिटी और लाइव स्ट्रीमर IShowSpeed का आप सभी ने नाम सुना होगा. उनका रियल नाम डैरेन जेसन वॉटकिंस जूनियर है. वह अपने ऊर्जावान और नाटकीय व्यवहार के लिए काफी फेमस हैं. स्पीड कई बार WWE में भी आ चुके हैं. कंपनी ने उनकी फैन-फॉलोइंग का फायदा उठा चुकी है. अब एक बढ़िया खबर उन्हें लेकर सामने आ रही है. वह WWE रिंग में फुल-टाइम काम करने की तैयारी कर रहे हैं.

WWE रिंग में जल्द दिख सकता है स्पीड का जलवा

स्पीड हाल ही में WWE परफॉर्मेंस सेंटर पर नज़र आए. उनकी कुछ गतिविधियों ने सोशल मीडिया पर हलचल मदा दी है. उन्हें अब नॉर्मल प्रशंसक की बजाए रेसलिंग गियर में देखा गया है. यह बड़ा बदलाव उनमें देखने को मिला है. इससे पहले वह हमेशा WWE टी-शर्ट में दिखाई देते थे. पहली बार उन्हें रेसलिंग गियर में देखा गया है.

---Advertisement---

IShowSpeed को हाल ही में स्पीड गोज प्रो लिखा एक बोर्ड पकड़े हुए देखा गया. जिससे पता चला कि वह अपनी यूट्यूब स्पोर्ट्स सीरीज के लिए कंटेंड शूट कर रहे थे. मजेदार बात यह है कि शूटिंग के दौरान दिग्गज शेमस भी वहां मौजूद थे. इससे पता चला कि वहां पर रियल रेसलिंग ट्रेनिंग चल रही है. NXT के टायसन डुपोंट ने हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें स्पीड रेसलिंग गियर पहने हुए नज़र आए. टी-शर्ट पर उनका नाम काले रंग से लिखा था और उनकी पैंट पर रेड कलर के फ्लेयर्स लगे हुए थे. उन पर भी स्पीड लिखा हुआ था. एरीना में चल रही इन गलिविधियों को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही स्पीड इन-रिंग एक्शन में दिखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:- 3 बड़ी गलतियां जो WWE दिग्गज Triple H ने Roman Reigns को लेकर 2025 में की हैं

Royal Rumble 2025 में दिखे थे स्पीड

Royal Rumble 2025 बहुत ही खास रहा था. मेंस रॉयल रंबल मैच में स्पीड ने भी एंट्री की थी. उन्हें देखकर सभी चौंक गए थे. हालांकि, रिंग में ब्रॉन ब्रेकर ने उन्हें रफ्तार भरा स्पीयर देकर धराशाई कर दिया था. ब्रेकर और स्पीड के इस मोमेंट को सोशल मीडिया पर भी खूब व्यूज मिले थे. स्पीड वहां पर खड़े नहीं हो पाए थे. मेडिकल टीम ने तुरंत आकर उनकी जांच की और उन्हें अंदर ले गए. आपको बता दें स्पीड भारतीय क्रिकेट विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. वह कई बार विराट की तारीफ में बयान दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Seth Rollins को धोखा देने के बाद अब अपने विज़न ग्रुप में Paul Heyman शामिल कर सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE