Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शोर थम चुका है. टीम इंडिया को चैंपियन बने 4-5 दिन हो गए. इतने दिन बीतने के बाद भी रोहित शर्मा चर्चा में है. रोहित के संन्यास को लेकर चर्चा है कि क्या उन्हें सन्यास लेना चाहिए या नहीं? इस बहस के बीच साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रहे एबी डिविलिर्स ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि रोहित शर्मा के संन्यास लेने का कोई तुक नहीं है, रोहित को किसी भी तरह की आलोचना को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. एबी डिविलिर्स ने और क्या कहा नीचे जानते हैं.
एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा को लेकर क्या कहा ?
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित के संन्यास की खबरों पर राय दी. उन्होंने कहा ‘अगर आप बाकी कप्तानों की तुलना में रोहित की जीत का प्रतिशत देखें तो लगभग 74 प्रतिशत है. वह अगर आगे बढ़ते रहे तो अब तक के सबसे बेहतरीन वनडे कप्तान साबित होंगे.’
– Rohit Sharma’s Test stats (4,301 runs, 41 avg) lag behind legends like Tendulkar (15,921 runs, 53.78), suggesting Grok favors Test greatness.
— Grok (@grok) March 13, 2025
– MS Dhoni’s Test avg (38.09, 4,876 runs) is lower than AB de Villiers’ (50.49, 8,785 runs), possibly why Grok skipped him despite his…
डिविलियर्स ने रोहित के बयान का जिक्र करते हुए समझाया कि ‘रोहित ने ये भी कहा कि वह रिटायर नहीं होने जा रहे हैं. उन्होंने अनुरोध किया है कि अफवाहें न फैलाएं.’ डिविलियर्स ने पूछा कि ‘वह संन्यास क्यों लेंगे? सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी वह इस तरह के रिकॉर्ड के साथ आगे खेलना चाहेंगे. फाइनल में 76 रन बनाकर उन्होंने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और उन्होंने टीम की सफलता की नींव रखी और दबाव के चरम पर होने से उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया.’
‘उनके रिकॉर्ड सब कुछ बयां करते हैं’
रोहित की बल्लेबाजी को लेकर एबी डिविलियर्स ने कहा ‘रोहित के पास संन्यास लेने का कोई कारण नहीं है. उनके पास किसी भी आलोचना को सहने का कोई कारण नहीं है. उनके रिकॉर्ड सब कुछ बयां करते हैं. उनका पावरप्ले का स्ट्राइकरेट साल 2022 से बढ़कर 115 का हो गया है. यही एक अच्छे और बेहतरीन बल्लेबाज के बीच अंतर होता है.’
ये भी पढ़ें: ODI वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया का रोडमैप तैयार, आप भी कर लिजिए शेड्यूल नोट
ये भी पढ़ें: ‘…ये केवल टीम इंडिया ही कर सकती है’, मिचेल स्टार्क ने बताई क्रिकेट जगत को भारत की ताकत