---Advertisement---

क्रिकेट

Afghanistan Women Cricket Team: अब कुछ भी ना कर पाएगा तालिबान, ऑस्ट्रेलिया में होगा महिला टीम का मैच, खेलेगी अफ़गानिस्तान

Afghanistan Women Cricket Team: अउगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम 4 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अहम कदम के चलते तालिबान की पाबंदी काम नहीं आई. आइए आपको बताते हैं कि ये कब कहां और कैसे ये होने जा रहा है.

Afghanistan Women Cricket Team
Afghanistan Women Cricket Team

Afghanistan Women Cricket Team: क्रिकेट में अफगानिस्तान की पुरुष टीम ने बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बनाया है. अफगानिस्तान में तालिबान का राज चल रहा है जिसके चलते केवल पुरुष टीम ही क्रिकेट खेल सकती है. तालिबान की तरफ से महिलाओं के लिए खेलों में भाग लेने की पांबदी लगी हुई है. साल 2021 में आखिरी बार अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम मैदान पर खेलने उतरी थी, लेकिन अब तालिबान के इस नियम को बड़ा झटका लगने जा रहा है. अफगानिस्तान की महिला टीम जल्द ही क्रिकेट का मैच खेलने के लिए तैयार है. आइए आपको भी बताते हैं कि ये कैसे, कब और कहां होने जा रहा है.

4 साल बाद खेलेंगी अफगानिस्तानी महिला

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली अफगानिस्तानी महिला शरणार्थियों की एक टीम बनाई गई जो ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच खेलने के लिए तैयार है. अफगानिस्तानी महिला टीम ये मुकाबला 30 जनवरी गुरूवार को ‘क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स ’ प्लेइंग XI के खिलाफ खेलने वाली है. 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद अफगानिस्तानी महिला क्रिकेट के मैदान पर उतर रही हैं और ये उनके लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. 

---Advertisement---

पुरुष टीम नहीं खेलती द्विपक्षीय मैच

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ये कदम महिलाओं में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम कहा जा सकता है. आपको बता दें तालिबान के महिलाओं पर प्रतिबंध का विरोध करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरुष अफगानिस्तान टीम के साथ द्विपक्षीय मैच नहीं खेलती है. हालांकि आईसीसी ईवेंट में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आती हैं. 

---Advertisement---

कैसे बनी अफगानिस्तानी महिला टीम?

अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के बाद वहां से कुछ लोग भागकर ऑस्ट्रेलिया में रहने हैं. ये लोग कैनबरा और मेलबर्न में रह रहे हैं. इन्हीं लोगों में से महिला अफगानिस्तान की टीम तैयार की गई है. आपको बता दें आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज टेस्ट मैच से पहले अफगानिस्तान महिला टीम और ‘क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स ’ प्लेइंग XI का मुकाबला खेला जाएगा. 

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अधिकारी निक हॉकली ने इस बारे में बात करते हगुए कहा ,‘‘ ये पहला कदम है. ये काफी रोमांचक दिन होगा और मुझे उम्मीद है कि ये मैच हर साल हो सकेगा और इस टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका भी मिलेगा.’’

ये भी पढ़िए- Vinod Kambli से अलग होने का बना लिया था पूरा मन फिर क्यों लिया अचानक यूटर्न, पत्नी ने किया बड़ा खुलासा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL PSL
क्रिकेट

IND-PAK Ceasefire: भारत-पाक सीज फायर से क्रिकेट को मिला बड़ा फायदा, अब समय पर होंगे 3 बड़े टूर्नामेंट!

भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद क्रिकेट को राहत मिली है, जिससे आईपीएल, एशिया कप और पीएसएल अब अपने तय समय पर आयोजित हो सकेंगे.

View All Shorts