Ashes के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, ट्रेविस हेड ने महज इतनी गेंदों में शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पर्थ टेस्ट को एकतरफा कर दिया. दूसरे दिन ही मैच का नतीजा हर किसी के सामने है. हेड ने महज 69 गेंदों में शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया है और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेले गए मैच में ट्रेविस हेड ने कमाल की शतकीय पारी खेली है. उन्होंने चौथी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को हार का मुंह दिखाया. 5 दिनों का होने वाले टेस्ट मैच में महज 2 दिनों में ही नतीजा हर किसी के सामने आ चुका है. पहली पारी के रोमांच के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. हेड ने अपनी इस धमाकेदार पारी के दम पर एशेज इतिहास में रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने महज 69 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है.
Travis Head leads the Aussie charge in the chase with his 10th Test century in Perth 💯#WTC27 #AUSvENG 📝: https://t.co/eE4SSOzEUc pic.twitter.com/TrKo5xzStt
---Advertisement---— ICC (@ICC) November 22, 2025
चौथी पारी में सबसे तेज शतक
ट्रेविस हेड ने महज 69 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया. उन्होंने अपनी एक पारी के दम पर पूरी इंग्लिश गेंदबाजी का खेल खत्म कर दिया. दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे हेड ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. टेस्ट क्रिकेट इतिहास की चौथी पारी में ये सबसे तेज शतक है. इसी के साथ एशेज के इतिहास में ये दूसरा सबसे तेज शतक रहा. उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े.
दूसरे दिन ही खत्म हो गया मैच
एशेज के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब कोई टेस्ट मैच महज 2 दिनों में ही खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की है. पर्थ टेस्ट में पहली पारी खत्म होने के बाद दोनों टीमों का पलड़ा बराबरी का नजर आ रहा था लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने मैच को अकेले ही दम पर खत्म कर दिया. पहली पारी में हेड कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने एक भी इंग्लिश गेंदबाज को नहीं बख्शा.
ये भी पढ़िए-