फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर! एशिया कप 2025 को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
Asia Cup 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार एशिया कप का आयोजन सितंबर मे हो सकता है. टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें भारत-पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें हिस्सा ले सकती है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी खराब हो गए हैं. इसका असर खेल पर भी नजर आ रहा है और ऐसा कहा जा रहा था अब दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर कभी एक साथ खेलते हुए नहीं दिखेगी. इस वजह से एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट पर भी तलवार लटकी हुई है. एशिया कप 2025 को लेकर कई सवाल उठ रहे थे कि क्या इस बार टूर्नामेंट होगा या नहीं? क्या भारत होस्ट करेगा या न्यूट्रल वेन्यू पर होगा? क्या भारत-पाकिस्तान खेलेंगे या नहीं?
इन सब सवालों के बीच एशिया कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2025 के आयोजन का मन बना लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज हो सकता है.
10 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत!
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, ACC ने एशिया कप 2025 की तैयारी शुरू कर दी है. सितंबर के दूसरे हफ्ते में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है और ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 6 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 10 सितंबर से हो सकता है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान यूएई की टीमें हिस्सा लेंगी. हालांकि, इसको लेकर जुलाई के पहले हफ्त में फैसला हो सकता है और ACC जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकता है.
🚨 ASIA CUP 2025 UPDATE. 🚨
– Asia Cup 2025 likely to start from 10th September with both India and Pakistan taking part. (Cricbuzz). pic.twitter.com/EARuncL092---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 28, 2025
भारत में नहीं होगा टूर्नामेंट?
एशिया कप 2025 की मेजबानी में भारत के हाथों में है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार टूर्नामेंट के सभी मुकाबले UAE में खेले जाएंगे. एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की चर्चाएं चल रही हैं. 2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण भी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया था. एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल भी शामिल था.
भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. कुछ ऐसा ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी हुआ था. इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन वहां भी भारत ने हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच यूएई में खेला था. ऐसे में एशिया कप 2025 का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जा सकता है.
फिर आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किया था, जिसके बाद क्रिकेट के मैदान पर भी पाकिस्तान का बहिष्कार करने की मांग भी उठी. ऐसे में माना जा रहा थी कि दोनों टीमों का ICC और ACC जैसे टूर्नामेंट में खेलना भी मुश्किल हो जाएगा. लेकिन कुछ ही दिन पहले ICC की ओर से इस साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप और अगले साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया.
इन दोनों ही टूर्नामेंटों में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख का ऐलान भी किया गया है. यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. ऐसे में ACC की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं कि एशिया कप का आयोजन भी हो सकता है और फैंस को यहां भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.